Nitish Kumar Host Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना स्थित सीएम आवास में आज एनडीए की बैठक बुलाई. इस बैठक में एनडीए के सभी घटल दलों के नेता पहुंचे, लेकिन पशुपति पारस को इस बैठक में नहीं देखा गया. 2024 लोकसभा चुनाव के समय एनडीए ने पशुपति पारस की पार्टी को 1 भी सीट से टिकट नहीं दिया गया था.
सीएम आवास में नीतीश कुमार ने बुलाई बैठक
जिसके बाद उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की थी और साथ ही पार्टी के पदभार से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि उसके बाद यह भी खबरें आई थी कि पशुपति पारस एनडीए का साथ छोड़ देंगे लेकिन उन्होंने एनडीए का साथ नहीं छोड़ा. सीएम नीतीश के आवास पर हुई इस बैठक में कई चीजों पर चर्चा की गई. 13 नवंबर को बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. इन सीटों से लेकर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी बैठक में विचार विमर्श किया गया.
यह भी पढ़ें- 20 मिनट में Pappu Yadav के परिवार को खत्म करने की Lawrence Bishnoi गैंग ने दी धमकी, UAE से आया कॉल
आगामी चुनाव को लेकर हुई चर्चा
इस मीटिंग के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौधरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी. बता दें कि बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं. वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने मीटिंग के बाद कहा कि हमने लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया. इसे आगे बढ़ाने से हमें विधानसभा चुनावों में दो-तिहाई बहुमत हासिल करने में मदद मिलेगी.
रामगढ़ और इममगंज सीट पर सबकी नजरें
बिहार में बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी सीट पर उपचुनाव होने वाला है. इमामगंज सीट और रामगढ़ सीट पहले से ही काफी चर्चा में है. रामगढ़ सीट से जहां आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत कुमार सिंह चुनावी मैदान में उतरे हैं. पहले यह सीट उनके बड़े बेटे सुधाकर सिंह की थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में बक्सर से जीत हासिल करने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से यह सीट खाली थी. वहीं, गया के इमामगंज सीट से हम पार्टी के संयोजक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू चुनाव लड़ने जा रही हैं.