अरे... CM नीतीश के ये मंत्री नहीं बता सके क्या होता है Waqf Board? सिर पकड़ बैठे लोग

जेडीयू के मंत्री श्रवण कुमार ने वक्फ बिल पर पूछे गए सवाल पर हास्यास्पद बयान दिया है. उन्होंने सवाल को टालने की कोशिश की और कहा कि उन्होंने अभी तक अध्ययन नहीं किया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
 CM Nitish Kumar ministers

CM Nitish Kumar

Advertisment

Shravan Kumar On Waqf Amendment Bill: नालंदा में शुक्रवार, 9 अगस्त को बिहार सरकार में जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने जनता की समस्याओं को सुनने के लिए एक सभा का आयोजन किया. इस सभा में इलाके के कई गांवों से लोग पहुंचे थे, जो अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री के सामने आए. कार्यक्रम के दौरान, मीडिया ने मंत्री श्रवण कुमार से वक्फ बिल को लेकर जेडीयू के भीतर उत्पन्न हो रहे विवाद के बारे में सवाल पूछा. इस पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अब तक इस मामले का अध्ययन नहीं किया है, लेकिन अखबारों में छपी खबरों को देखा है. उन्होंने कहा, ''हमने अभी तक बिल को देखा नहीं है, मगर जो भी खबरें आई हैं, उन्हें देखेंगे और समझेंगे. उसके बाद ही हम इस पर कोई राय बना सकते हैं. सही या गलत कहने से पहले अध्ययन जरूरी है.''

नीतीश कुमार की अद्वितीय नेतृत्व क्षमता की तारीफ

आपको बता दें कि मंत्री श्रवण कुमार ने इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता की तारीफ की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक ऐसे नेता हैं जिनके कार्य और उद्देश्य कभी रुकते नहीं हैं, बल्कि लगातार आगे बढ़ते रहते हैं. उन्होंने कहा, ''नीतीश कुमार के लिए सीटों की संख्या मायने नहीं रखती. चाहे उनकी सीटें कम हों या ज्यादा, वे हमेशा जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को लेकर गंभीर और चिंतित रहते हैं. उनका जनता से जो वादा है, उसे पूरा करने की दिशा में वह निरंतर प्रयासरत रहते हैं.'' श्रवण कुमार ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार किसी भी समस्या का समाधान खोजने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और अक्सर इस मेहनत का फल उन्हें सफलता के रूप में मिलता है.

यह भी पढ़ें: CM योगी ने युवाओं को लेकर किया बड़ा ऐलान, इस योजना से इतने लोगों को मिलेगा लाभ

प्रशांत किशोर के सवाल पर मंत्री की प्रतिक्रिया

वहीं प्रशांत किशोर, जो कि एक समय जेडीयू के रणनीतिकार रह चुके हैं, इन दिनों फिर से चर्चा में हैं. इस संबंध में पूछे गए सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, ''लोकसभा चुनाव के दौरान कहा जा रहा था कि इंडिया गठबंधन बिहार में 40 की 40 सीटें जीत रहा है. लेकिन वास्तविकता कुछ और ही होती है. जो चीज हवा में होती है, वह जब धरातल पर उतरती है, तभी उसकी सच्चाई सामने आती है. कौन जीतेगा, कौन हारेगा, कौन सरकार बनाएगा और कौन सरकार से बाहर रहेगा-इन सबका निर्णय केवल जनता करती है.''

जनता के साथ सरकार की जुड़ाव पर जोर

इसके अलावा आपको बता दें कि मंत्री श्रवण कुमार ने अपनी बात समाप्त करते हुए जनता और सरकार के बीच गहरे संबंधों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार हमेशा से ही जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध रही है और आगे भी रहेगी. जनता के विश्वास और समर्थन से ही सरकार चलती है और यही नीतीश कुमार की सफलता का राज है.

Viral News Bihar News hindi news CM Nitish Kumar RJD JDU Breaking news Political News Bihar political news Bihar Viral News Bihar Political News In Hindi JDU leader Shravan Kumar Shravan Kumar of Bihar Minister Shravan Kumar Shravan Kumar minister Shravan Kumar Latest Political News
Advertisment
Advertisment
Advertisment