Advertisment

बिहार में कोरोना के 6,059 नए मरीज, 104 की मौत, रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा

बिहार में लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार को लगाम लगी है. बुधवार को राज्य में 6,059 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जिससे राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 58,610 पहुंच गई है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Coronavirus In India

Bihar Coronavirus cases( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

बिहार में लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार को लगाम लगी है. बुधवार को राज्य में 6,059 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जिससे राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 58,610 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 104 संक्रमितों की मौत हुई है. इस बीच, रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गया है. राज्य में बुधवार को 6,059 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जो मंगलवार की तुलना में कम है. मंगलवार को राज्य में 6,286 संक्रमितों की पहचान हुई थी जबकि रिकॉर्ड 111 संक्रमितों की मौत हो गई थी.

राज्य में नए मरीजों में पटना में सर्वाधिक 1,244 नए संक्रमित मिले हैं. पटना सहित 8 जिलो में 200 से अधिक नए संक्रमण के मामले मिले हैं, जिनमें औरंगाबाद में 227, बेगूसराय में 335, भागलपुर में 261, गया में 259, मधुबनी में 247, नालंदा में 212 और सुपौल में 278 लोग शामिल हैं. राज्य में ऐसे 10 जिले हैं, जिसमें 50 से कम संक्रमित मिले हैं. राज्य का रिकवरी रेट बुधवार को 90.64 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

और पढ़ें: तेजस्वी ने अपने सरकारी आवास को बनाया कोविड केयर सेंटर, JDU ने कसा तंज

इस बीच, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की संख्या में लगातार वृद्धि की जा रही है. बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,40,102 नमूनों की जांच की गई. इस दौरान 12,043 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो कर अपने घर वापस गए हैं.

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 104 संक्रमितों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,143 तक पहुंच गई है. राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 58,610 हो गई है.

Bihar covid-19 coronavirus कोरोनावायरस कोविड-19 बिहार कोरोना केस Bihar corona cases
Advertisment
Advertisment
Advertisment