बिहार में बढ़ सकता है लॉकडाउन, जिलाधिकारियों ने इसे बढ़ाने की सिफारिश की

बिहार में महामारी कोरोनावायरस के कहर से पूरे राज्य में त्राहिमाम मचा हुआ है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार में लॉकडाउन बढ़ सकता है. मुख़्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हर जिलाधिकारी ने इसे बढाने की सिफारिश की है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Bihar Coronavirus

Bihar Coronavirus( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

बिहार में महामारी कोरोनावायरस के कहर से पूरे राज्य में त्राहिमाम मचा हुआ है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार में लॉकडाउन बढ़ सकता है. मुख़्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हर जिलाधिकारी ने इसे बढाने की सिफारिश की है. बता दें कि  राज्य में शनिवार को 4,375 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. इस बीच, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 103 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. शुक्रवार की तुलना में शनिवार को भी मरीजों में कमी आई है. इससे पहले शुक्रवार को 5,154 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी, जबकि 98 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई थी.

राज्य में कोरोना संक्रमण दर 3.11 फीसदी तक लुढ़क गई है. एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना संक्रमण दर 4.12 प्रतिशत थी. राज्य में शनिवार को पटना सहित 17 जिलों में 100 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले है.

और पढ़ें: जानिए क्या था सेनारी नरसंहार, जिसमें 34 लोगों की काट दी गई थी गर्दन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 4,375 नए मामलों की पुष्टि हुई है. राजधानी पटना में सर्वाधिक 725 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि अररिया में 116, बेगूसराय में 197, पूर्वी चंपारण में 122, गया में 190, गोपालगंज में 145, कटिहार में 185, मधुबनी में 119, मुंगेर में 114, मुजफ्फरपुर में 404, नालंदा में 100, पूर्णिया में 155, समस्तीपुर में 216, सीवान में 125, सुपौल में 131, वैशाली में 117 और पश्चिमी चंपारण में 133 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई.

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 1,40,514 नमूनों की जांच की गई. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 103 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. बिहार में अब तक कुल 4,442 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. यहा फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 44,907 हो गई है.

पिछले 24 घंटे के दौरान 8,676 मरीज कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त हुए हैं. राज्य में शनिवार को रिकवरी रेट 92.80 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि शुक्रवार को रिकवरी रेट 92.12 प्रतिशत दर्ज किया गया था.

बिहार में ब्लैक फंगस महामारी घोषित

बिहार सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि नई बीमारी ब्लैक फंगस को राज्य सरकार ने महामारी घोषित किया है. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) एवं एम्स, पटना के साथ-साथ कई सरकारी एवं निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस की दवा उपलब्ध कराई गई है.

उन्होंने कहा, "नई बीमारी ब्लैक फंगस को राज्य सरकार ने महामारी घोषित किया है. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) एवं एम्स, पटना के साथ-साथ कई सरकारी एवं निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस की दवा उपलब्ध कराई गई है."

Bihar coronavirus कोरोनावायरस lockdown लॉकडाउन बिहार बिहार कोरोना केस Bihar corona cases
Advertisment
Advertisment
Advertisment