बिहार के पटना से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां कल वैशाली के सराय थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा शराब बेचने का मामला सामने आया. वहीं इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया था. इस मामले को लेकर बिहार एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि, ''इस मामले में एसपी स्तर से कार्रवाई करते हुए चार लोगों को निलंबित कर जेल भेज दिया गया है, जबकि इसमें शामिल लोगों की संलिप्तता की जांच एसपी स्तर से की जा रही है. एक बार यह मामला साफ हो जाए तो बाकियों के खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.''
ये भी पढ़ें-मिशन 2024 : BJP लगाएगी जीत की हैट्रिक या I.N.D.I.A. का दिखेगा दम, CPI(ML)L के राजू यादव हैं 'बाजीगर', जानिए-क्या कहते हैं आंकड़े?
आपको बता दें कि शराबबंदी वाले बिहार में थाने से ही शराब बेची जा रही है. बेचने वाला कोई और नहीं बल्कि थानेदार और पुलिसकर्मी ही है. वहीं शनिवार की रात तीन बजे पटना से वैशाली के सराय थाने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम ने खुलासा किया कि थाना परिसर में खड़ी एक पिकअप में शराब लादी जा रही थी. उत्पाद टीम ने शराब तस्करों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को भी रंगे हाथ पकड़ लिया. यह शराब मालखाने से निकाल ली गई थी.
साथ ही इस मामले की जांच एसपी खुद कर रहे हैं. फिलहाल एसपी ने सराय थाना प्रभारी बिदुर कुमार, मालखाना प्रभारी मुनेश्वर कुमार, थाने में मौजूद संतरी सुरेश कुमार और चौकीदार रामेश्वर राम को निलंबित कर दिया है और अब इनपर केस भी दर्ज किया जाएगा. वहीं चारों पुलिसकर्मियों से नगर थाने में पूछताछ की जा रही है. थाना क्षेत्र से जब्त 3728.220 लीटर शराब को नष्ट किया जाना था. शनिवार को 2782.590 लीटर शराब नष्ट की गयी. पुलिसकर्मियों ने बाकी 945.630 लीटर विदेशी शराब को सुरक्षित रख कर गोदाम में रख दिया, फिर पुलिसकर्मियों ने तस्करों से सौदा किया और आधी रात के बाद तस्कर पिकअप में शराब लोड करने के लिए थाने पहुंच गये, जिसके बाद मालखाने से निकालकर शराब वाहन में लोड किया जाने लगा.
आपको बता दें कि इस दौरान पटना से पहुंची उत्पाद विभाग की टीम ने पूरी योजना को फेल कर दिया. एसपी रवि रंजन ने बताया कि शराब को नष्ट क्यों नहीं किया गया? इसपर पूछताछ की जाएगी. फिलहाल सराय थाने का प्रभार मुख्यालय डीएसपी देवेन्द्र प्रसाद को सौंपा गया है. उन्हें जब्त शराब व पिकअप की जिम्मेवारी दी गयी है. वहीं इस घटना को लेकर वैशाली एसपी रवि रंजन ने कहा कि, सराय थाना अंतर्गत शराब विनष्टीकरण का कार्य किया जा रहा था. शराब विनष्टीकरण क्यों नहीं किया गया है, इससे संबंधित दोषी पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है. आगे उन्होंने कहा कि प्राथमिक दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- वैशाली थाने में शराब तस्करों का बोलबाला
- वैशाली एडीजी ने कही बड़ी बात
- एसपी स्तर से हो रही कार्रवाई
Source : News State Bihar Jharkhand