Bihar Crime News: बिहार के बगहा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां बाइक सवार चोरों ने सरेआम पुलिस पर हमला किया है. दरअसल, लौकरिया थाना क्षेत्र के हरनाटांड़ गांव में बाइक चोरी की सूचना पर घर की तलाशी लेने गयी पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया. इसमें इंस्पेक्टर रामानंद साह का हाथ टूट गया, जबकि एक महिला सिपाही घायल हो गयी, दोनों का इलाज हरनाटाड़ प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. वहीं पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि भी हुई. बता दें कि इसको लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष रामानंद साह ने बताया कि, ''आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.''
जानें पूरा मामला
आपको बता दें कि इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, रगुरुवार की रात थाना क्षेत्र के बकुली निवासी संदीप कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि हरनाटांड़ निवासी मोतीलाल उसकी बाइक चोरी कर अपने घर ले गया है. बता दें कि, इसके बाद इंस्पेक्टर रामानंद साह महिला सिपाही के साथ हरनाटांड़ पहुंचे और मोतीलाल के घर की तलाशी लेने को कहा. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गई है.
पुलिस पर हमला, इंस्पेक्टर का हाथ टूटा
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस घटना के आरोपी शराब के नशे में पुलिस को घर में घुसने से रोकने लगे. जब पुलिस टीम अंदर जाने लगी तो उन्होंने महिला कांस्टेबल पर धारदार हथियार और बांस से हमला कर दिया. इसको देख जब इंस्पेक्टर उसे बचाने गये तो उनके हाथ पर बांस लग गया और उनका दाहिना हाथ टूट गया. महिला जवान को भी मामूली चोट आई है. इसके बाद वहां मौजूद अन्य जवानों ने आरोपी को पकड़ लिया और घर की तलाशी ली, इस क्रम में चोरी की बाइक बरामद हुई, फिर मोतीलाल को गिरफ्तार कर लिया गया और मेडिकल जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई.
HIGHLIGHTS
- बगहा में पुलिस टीम पर हमला
- दारोगा का हाथ टूटा; महिला सिपाही जख्मी
- बगहा पुलिस कर रही घटने कि जांच
Source : News State Bihar Jharkhand