बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड के यजुआर में बुधवार की रात गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें एक महिला समेत एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए. वहीं फायरिंग के बाद इलाके के लोगों में दहशत फैल गई. सूचना मिलने के बाद यजुआर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने जांच के दौरान चार खोखा बरामद किया है.
आपसी विवाद में चली जमकर गोली
आपको बता दें कि इस घटना को लेकर पुलिस के मुताबिक, जुलूस में यजुयार इलाके के हेम ठाकुर, उनकी पत्नी और बेटा और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं. वहीं यजुआर थाना प्रभारी रमन राज ने बताया कि आपसी विवाद में गोलीबारी होने की बात सामने आयी है और घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. साथ ही घायल के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
दशहरे मेले में हुआ ये विवाद
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दशहरा मेले के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद बदमाशों ने सभी को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों को गोली लग गयी. वहीं इस घटना में हेम ठाकुर के पेट में गोली लगी है, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं. वहीं स्थानीय मुखिया सुमननाथ ठाकुर ने बताया कि मेले के दौरान विवाद हुआ और फायरिंग की बात सामने आयी है और घटना को लेकर यजुआर पुलिस ने इलाके में गश्ती बढ़ा दी है. बता दें कि स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
HIGHLIGHTS
- मुजफ्फरपुर के कटरा में गोली कांड
- 4 लोग गंभीर रूप से घायल
- इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात
Source : News State Bihar Jharkhand