Advertisment

नशे में झुमते पकड़े गए मुखियाजी, कल तक लोगों को नशा छोड़ने के लिए कर रहे थे जागरूक

Bihar Crime News: बिहार के नालंदा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पंचायत के मुखिया ने लोगों के बीच संदेश दिया कि शराब बहुत बुरी चीज है, इसका सेवन नहीं करना चाहिए. जबकि मुखिया जी खुद पीकर नशे में धुत देखे.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
Bihar mukhiya news

मुखिया ने लोगों के बीच संदेश दिया( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Crime News: बिहार के नालंदा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पंचायत के मुखिया ने लोगों के बीच संदेश दिया कि शराब बहुत बुरी चीज है, इसका सेवन नहीं करना चाहिए. जबकि मुखिया जी खुद पीकर नशे में धुत देखे. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मुखिया ने खुद घूम-घूम कर लोगों को शराब न पीने की शपथ दिलाई, लेकिन वह खुद ही शराब पीने लगा और अब मुखिया जी को शराब पीकर नाचना महंगा पड़ गया. नालंदा में शराब पीना गांव के मुखिया के लिए महंगा साबित हुआ. पुलिस ने शराब के नशे में मुखिया समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई जिले के अठवां प्रखंड के संपूर्ण थाना क्षेत्र के खेतालपुरा गांव के समीप की गयी.

पुलिस ने तीन लोगों को नशे पकड़ा
आपको बता दें कि सभी थानाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस गश्त के दौरान शराब के नशे में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें मुर्गियाचक पंचायत की मुखिया फकीरा चौधरी भी शामिल हैं, इसके अलावा नौरोजपुर गांव निवासी सतीश कुमार और खेतालपुरा गांव निवासी भूपेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि, ''तीनों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर उनके नशे में होने की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि सभी के खिलाफ मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा.''

शराब हानिकारक है इसका सेवन न करें- मुखियाजी

साथ ही आपको बता दें कि देशी शराब के धंधे करने वाले और शराबियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार चल रहा है. वहीं दूसरी ओर पंचायत में घूम-घूम कर लोगों को शराब न पीने की शपथ दिलाने वाले मुखिया जी अब इलाके में चर्चा का विषय बन गए. पंचायत के जनप्रतिनिधि होने के कारण मुखिया जी की काफी आलोचना भी हो रही है. लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं और ढोंग रचने का आरोप लगा रहे हैं. 

HIGHLIGHTS

  • नशे झुमते पकड़े गए मुखियाजी
  • पुलिस ने 3 समेत मुखियाजी को किया गिरफ्तार 
  • कभी लोगों को नशा छोड़ने के लिए कर रहे थे जागरूक

Source : News State Bihar Jharkhand

Viral News Bihar News Viral Crime Bihar Breaking News bihar nalanda news Bihar mukhiya news bihar sharab news sharab news bihar nalanda sharab news nalanda ka news
Advertisment
Advertisment
Advertisment