बिहार में एक बार फिर से बदमाशों का कहर आम लोगों पर टूटा है. एक तरफ मुजफ्फरपुर में लूटेरों द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है तो दूसरी तरफ बेगूसराय में एक युवक को सिर्फ इसलिए बदमाशों ने गोली मार दी क्योंकि युवक ने बदमाशों को रंगदारी देने से मना कर दिया था. दोनों ही मामलों में पुलिस खाली हाथ है और बदमाश गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं. पुलिस बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. पुलिस दोनों ही मामलों में अभी जांच ही कर रही है.
लूट का विरोध करने पर मुजफ्फरपुर में मारी युवक को गोली
मुजफ्फरपुर जिले की पुलिस को बदमाशों द्वारा खुली चुनौती दी गई है. जिले के कांटी थाना क्षेत्र में एक धीरज कुमार नाम के शख्स को बदमाशों द्वारा तब गोली मारी गई जब उसने खुद के साथ हो रहे लूटपाट का विरोध किया. मिली जानकारी के मुताबिक, धीरज कुमार शुभंकरपुर गांव का निवासी है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और समाचार प्रेषण तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले को लेकर DSP West अभिषेक आनंद ने जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है.
रंगदारी ना देने पर बेगूसराय में युवक को मारी गोली
दूसरी तरफ, बेगूसरया में एक युवक को बदमाशों को रंगदारी ना देना महंगा पड़ गया है. बदमाशों के द्वारा युवक को रंगदारी देने से मना करने पर गोली मार दी गई. घायल अवस्था में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला बछवारा थाना क्षेत्र के बहरामपुर पंचायत के सलेमपुर गांव का है. पीड़ित व घायल युवक की पहचान सलेमपुर निवासी नीरज कुमार ईश्वर के रूप में हुई है. युवक को बदमाशों ने दो गोली मारी. मामले की पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
HIGHLIGHTS
- बेगूसराय और मुजफ्फरपुर पुलिस को बदमाशों की खुली चुनौती
- लूट का विरोध करने पर मुजफ्फरपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
- रंगदारी ना देने पर बेगूसराय में युवक को बदमाशों ने मारी गोली
Source : News State Bihar Jharkhand