बिहार के आरा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक सड़क दुर्घटना में एक किन्नर कि मौत हो गई है. बता दें कि आरा के टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-पटना नेशनल हाईवे पर धरहरा के समीप गुरुवार की दोपहर एक ऐसा सड़क हादसा हुआ जिसमें पश्चिम बंगाल निवासी एक मंगलामुखी (किन्नर) की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि, ''मृतका 35 वर्षीय सोनू शेख उर्फ शीला पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कालिया चौक थाना क्षेत्र के सियापुर चासपाड़ा गांव की रहने वाली थी. मृतका के पिता का नाम मोहम्मद नूर बताया जा रहा है. मृतका करीब डेढ़ साल से आरा में रहती थी.''
इसके साथ ही बता दें कि, ''मृतका शादी-विवाह और अन्य कार्यक्रमों में बैंड-बाजा में डांस करती थीं. मृतका के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान मिले हैं, फिलहाल इसकी सूचना परिजनों को दे दी गयी है. दोपहर में टाउन थाना के अधिकारी गश्ती पर निकले थे, इसी दौरान धरहरा के पास सड़क किनारे घायल पड़े मंगलामुखी को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में लाया गया, जहां घायल मंगलामुखी ने दम तोड़ दिया.''
इधर, मृतिका की किन्नर साथी काजल ने बताया कि, ''शीला पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी और बैंड पार्टी में नाचती थी. उन्हें सूचना मिला कि एक मंगलामुखी सड़क हादसे में जख्मी हो गई हैं. इस सूचना पर वह अपने दूसरे साथियों के संग सदर अस्पताल पहुंची और उसे देख उसकी पहचान की. इसके बाद मृतक के परिजनों को फोन कर सूचना दी गयी, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम कराया.'' बता दें कि, मृतका आपने तीन भाई और तीन बहन में सबसे छोटी थी. मृतक के परिवार में मां सवेरा और तीन भाई व दो बहनें हैं. इस घटना के बाद मृतक की मां सवेरा और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.
HIGHLIGHTS
- सड़क हादसे में बंगाल की किन्नर की मौत
- इलाज के दौरान तोड़ा था दम
- पुलिस को मिली थी घायल
Source : News State Bihar Jharkhand