बिहार के नवादा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां आवारा कुत्तों के आतंक से आम नागरिक डरे हुए नजर आ रहे हैं. आम आदमी ही नहीं पुलिसकर्मी भी आवारा कुत्तों का शिकार बन रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में कुत्तों ने एक सिपाही पर हमला कर दिया जिसके बाद वह बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं जख्मी अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
आपको बता दें कि, इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिपाही राजकुमार पकरीबरामा ड्यूटी पर तैनात थे और देर रात मूर्ति विसर्जन के दौरान वह बाइक से जा रहे थे. इसी क्रम में सिपाही की गाड़ी देखकर कुत्ता भौंकने लगा और तभी अचानक सिपाही की बाइक असंतुलित हो गई जिसके बाद सिपाही सड़क किनारे गिर गया, जिसके बाद उनका हाथ टूट गया. उनके शरीर में काफी चोट लगी है. वहीं स्थानीय लोगों ने मदद की और फिर पुलिस को सूचना दी और फिर पुलिस टीम ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना के संबंध में डॉ. विक्रम कुमार ने बताया कि हाथ में काफी चोट है और शरीर में भी चोट है. सिपाही बाइक से गिर गया था और इसी दौरान यह हादसा हुआ.
आपको बता दें कि जिले में कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है, आवारा कुत्तों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण कई बार ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं, जिससे लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं आवारा कुत्ते का इतना आतंक है कि रात में अकेले दिखने पर किसी भी व्यक्ति पर हमला कर देता है और गंभीर रूप से घायल हो जाता है. बता दें कि नवादा के सदर अस्पताल में हर दिन 30 लोगों को कुत्ते के काटने के मामले आते हैं. आए दिन कुत्ते के काटने के मामले अस्पताल पहुंचते हैं और लोग दवा लेकर चले जाते हैं.
HIGHLIGHTS
- नवादा में कुत्तों का आतंक
- सिपाही को किया गंभीर रूप से जख्मी
- नवादा के लोग भयभीत
Source : News State Bihar Jharkhand