गोपालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, दूसरा घायल

बिहार के गोपालगंज जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोइनी ओवर ब्रिज के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. धक्का लगते ही दोनों मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े.

author-image
Ritu Sharma
New Update
accident

गोपालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार के गोपालगंज जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोइनी ओवर ब्रिज के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. धक्का लगते ही दोनों मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े, जिन्हें स्थानीय लोगों ने तुरंत इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया, प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. फिलहाल एक अन्य व्यक्ति का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. मृतक की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मधु सरेया गांव निवासी बुधन यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव के रूप में की गयी. वही घायलों में मृतक का भाई किशुन यादव भी शामिल हैं.

इसके साथ ही आपको बता दें कि घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, ''मृतक अपनी भतीजी की शादी में जज कोईनी गांव में सेट किया था. भतीजी की होने वाली सास की अचानक तबीयत खराब होने के कारण दोनों भाई किशुन यादव और सुरेंद्र यादव मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोइनी देखने गये थे. लौटने के क्रम में जैसे ही वह कोइनी ओवरब्रिज के पास पहुंचे थे, पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.''

यह भी पढ़ें: शिक्षकों के बाद अब बच्चों के लिए के.के. पाठक का नया फरमान, स्कूल नहीं आए तो...

आपको बता दें कि, घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने दोनों का प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन सुरेंद्र यादव की स्थिति में सुधार ना होते देख डॉक्टर ने तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि, ''उसकी भतीजी की शादी अगले साल होने वाली थी. मृतक के तीन मासूम बेटे और एक बेटी है.'' फिलहाल इस हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

HIGHLIGHTS

  • गोपालगंज में हुआ दर्दनाक हादसा 
  • अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर
  • एक की हुई मौत, दूसरा जख्मी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar Breaking News Gopalganj Breaking News Gopalganj Police Gopalganj Crime News Gopalganj accident News Gopalganj News Today
Advertisment
Advertisment
Advertisment