बिहार के दरभंगा जिले में एक 60 बर्षीय बुजुर्ग महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत का एक मामला सामने आया है. मामला दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र का है. वहीं बताया जा रहा है कि देकुली गांव निवासी स्वर्गीय दरभंगा जिले में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की संदेहास्पद मौत के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. दरअसल मामला जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र का है. बताया जाता है कि देकुली गांव निवासी स्वर्गीय भोला झा की 60 वर्षीय पत्नी रीता देवी का अपने पुत्र एवं बहू के बीच पिछले 8 दिनों से विवाद चल रहा था. जिसके बाद उन्होंने अपनी मां को जलाकर मार डाला.
लोगों के अनुसार मृतक महिला को उसके बेटे और बहु ने मारपीट कर घर में बंद कर दिया था. जिसके बाद उनलोगों ने अपनी मां को जलाकर मार डाला. वहीं, इस धटना के बाद मृतक महिला का पुत्र संतोष झा दाह संस्कार के लिए शव को ऑटो से श्मशान ले जा रहा था. जहां देकुली चट्टी मोड़ के पास पुलिस की गाड़ी को देख टेम्पो चालक और उसपर सवार एक व्यक्ति भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ कर पूछताछ करते हुए टेम्पो में रखी गठरी खोली. जिसमें बुजुर्ग महिला की अधजली लाश मिली.
यह भी पढ़ें- नवजात की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, नर्स पर लगा लापरवाही का आरोप
मामले की भनक जब ग्रामीणों को लगी तब वे उग्र हो उठे और आरोपी पुत्र के घर में जमकर तोड़फोड़ की. वहीं, जब मामला पुलिस के संज्ञान में आई तो बहादुरपुर थाना के थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने उग्र लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराते हुए मृतक महिला के दोनों बहुओं को हिरासत में लिया. घटना के बाद मृतक महिला के दोनों पुत्र फरार हैं.
इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. हर कोई कलियुगी बेटे को अपने तर्क के हिसाब से कोस रहा है. इधर मामले पर सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है. जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो