RJD के विधायकों में टूट पर डिप्टी CM विजय सिन्हा का तेजस्वी पर तंज, कही बड़ी बात

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सात बार से विधायक रहे नंदकिशोर यादव बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष बन गए हैं. इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को राजद पर जमकर हमला बोला है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
VIJAY KUMAR SINHA

डिप्टी CM विजय सिन्हा ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Politics News: बिहार की नीतीश सरकार ने 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन विश्वास मत जीतकर विपक्ष को करारा जवाब दिया और बिहार में अपनी सरकार बनाई. इसके साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सात बार से विधायक रहे नंदकिशोर यादव बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष बन गए हैं. इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को राजद पर जमकर हमला बोला है. विजय सिन्हा ने कहा कि, ''आरजेडी के तीनों विधायकों ने अपना मान, सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए आरजेडी से नाता तोड़ लिया है. बिहार के लोगों ने आरजेडी का खेल देखा है. जनता की गाढ़ी कमाई लूटकर अकूत संपति अर्जित करने वाले ने विश्वासमत में भी पैसे का खेल शुरू करने का प्रयास किया और ये विफल हुए. उन्होंने अपने विधायकों को बंधक बनाकर उनसे बंधुआ मजदूर के जैसा बर्ताव किया.'' 

यह भी पढ़ें: सम्राट चौधरी पेश करेंगे अपना पहला बजट, जानें आज विधानसभा में और क्या होगा खास?

आपको बता दें कि आगे उन्होंने कहा कि, ''अपने मान-सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्रहलाद यादव, नीलम देवी और चेतन आनंद ने आरजेडी से नाता तोड़ लिया है. पांच-पांच विभाग स्थायी तौर पर तेजस्वी यादव ने अपने पास रखा. ये दूसरे के घर को लूटने चले थे पर इनका अपना ही घर लूट गया. ये बाज नहीं आए तो आगे भी इनका यही हाल होने वाला है.'' अब विजय सिन्हा के इस बयान से बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है.

'विकसित बिहार बनाने में भी ये अपनी भूमिका निभाएंगे' - विजय सिन्हा 

वहीं आपको बता दें कि आज विजय सिन्हा ने बीजेपी और जेडीयू उम्मीदवार भीम सिंह, धर्मशीला गुप्ता और संजय कुमार झा के राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने पर हार्दिक खुशी जताई और उन्हें बधाई भी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में इन सभी का भी महत्वपूर्ण योगदान होगा. साथ ही विकसित बिहार बनाने में भी ये अपनी भूमिका निभाएंगे.''

बसंत पंचमी के मौके पर भी डिप्टी सीएम ने दिया था बयान 

इसके साथ ही आपको बता दें कि बसंत पंचमी के मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि, ''मां सरस्वती विद्या, बुद्धि, ज्ञान, कला और संस्कार की अधिष्ठात्री देवी हैं. उनकी कृपा से ही हम बिहार वासी सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक जीवन में तरक्की कर रहे हैं और बिहारी प्रतिभाएं देश-विदेश में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं.''

HIGHLIGHTS

  • RJD के विधायकों में टूट पर डिप्टी सीएम ने तेजस्वी को चेताया
  • कहा- 'ये बाज नहीं आए तो इनका यही हाल होगा 
  • बसंत पंचमी के मौके पर भी डिप्टी सीएम ने दिया था बयान 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics BJP NDA Lok Sabha Election 2024 RJD JDU Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Tejashwi yadav Patna Breaking News bihar politics nitish kumar Bihar Politics RJD Vijay Kumar Sinha Tej pratap yadav rajya sabha Election 2
Advertisment
Advertisment
Advertisment