बिहार बोर्ड द्वारा 19 जून, 2021 को कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बीएसईबी कंपार्टमेंटल रिजल्ट 2021 को जारी करने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि शुक्रवार को बिहार बोर्ड ने कंपार्टमेंट परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल हुए कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण अंकों के साथ पास करने का फैसला किया था. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि कक्षा 10 और कक्षा 12 के 2 विषयों में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों को अनुग्रह के रूप में 8 अंक दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इससे 2 लाख से अधिक छात्रों पास हो सकेंगे.
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि COVID के कारण इस बार कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित नहीं हो पाया था जिसके चलते इस तरह के निर्णय लेने पड़े. उन्होंने कहा कि ग्रेस मार्क्स देकर छात्रों को प्रमोट करने का बिहार बोर्ड का फैसला अन्य शिक्षा बोर्डों से बेहतर है, जिन्होंने अभी तक यह भी तय नहीं कर पाए हैं कि छात्रों के कैसे प्रमोट किया जायेगा.
गौरतलब है कि इस साल कुल 13,40,267 विद्यार्थी कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 10,48.846 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. यानी कक्षा बारहवीं में 78.26 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. वहीं कुल 97,474 विद्यार्थियों ने ग्रेस मार्क्स प्राप्त कर परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है.
Source : News Nation Bureau