बिहार चुनाव: LJP के टिकट पर चुनाव लड़ने से खफा बीजेपी ने 9 नेताओं को पार्टी से बाहर का दिखाया रास्ता

बिहार चुनाव से पहले बीजेपी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने 9 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. बीजेपी ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि ये 9 नेता एलजेपी(लोजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

author-image
nitu pandey
New Update
BJP National President JPNadda

LJP के टिकट पर चुनाव लड़ने से खफा BJP ने 9 नेताओं को पार्टी से निकाला( Photo Credit : ANI)

Advertisment

बिहार चुनाव से पहले बीजेपी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने 9 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. बीजेपी ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि ये 9 नेता एलजेपी(लोजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने इन नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. 

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के पत्र में कहा गया है कि ये सभी लोग एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पार्टी और एनडीए की छवि धूमिल हो रही है. लिहाजा उन्हें पार्टी से निकालने का फैसला लिया गया है.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने देवरिया में महिला कार्यकर्ता से 'हाथापाई' पर 2 नेताओं को पार्टी से निकाला

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल द्वारा जारी पत्र के मुताबिक पार्टी ने राजेंद्र सिंह, रामेश्वर चौरसिया, डॉ उषा विद्यार्थी को निकाल दिया गया है. 

publive-image

इसके अलावा विधायक रवीन्द्र यादव, श्वेता सिंह, इंदु कश्यप, अनिल कुमार, मृणाल शेखर और अजय प्रताप को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. 

Source : News Nation Bureau

BJP sanjay-jaiswal ljp Bihar Assembly Elections 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment