बिहार की राजनितिक में पिछले कुछ दिनों से हमने खूब तमाशा देख. पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बिहार के नवादा में आयोजित रैली में नीतीश कुमार पर दिए गए बयान पर जदयू ने पोस्टर के जरिए जवाब दिया है. अब ये पोस्टर बिहार में चर्चा का विषय बन गया है. रविवार को रैली में शाह ने कहा था कि, ''नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने का सपना अधूरा रह जाएगा, क्योंकि पीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है तो इसलिए ख्याली पुलाव न पकाएं.'' साथ ही अब जदयू के तरफ से पटना की सड़कों पर पोस्टर लगा दिए गए हैं. पोस्टर में नीतीश कुमार लालकिले के साथ दिखाई दे रहे हैं. साथ ही पोस्टर में लिखा है कि, ''देश आपका इंतजार कर रहा है.'' अब इस पोस्टर को देखकर लगता है कि सियासी बयानबाजी के बीच बिहार में पोस्टर वार भी शुरू हो गया है. बता दें कि लालकिले के साथ नीतीश कुमार के पोस्टर जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने लगवाए हैं, जिसमें लिखा है कि, ''हम बिहार वाले हर कदम पर आपके साथ हैं. देश को आपका इंतजार है... रमजान मुबारक।''
यह भी पढ़ें: कितना बदल गया बिहार का वायरल बॉय सोनू, अब फर्राटेदार अंग्रेजी में पूछ रहा- हैलो फ्रेंड्स हाउ आर यू..
नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवार बताया
आपको बता दें कि जदयू के तरफ से लगे इस पोस्टर के जरिए संदेश दिया गया है कि जदयू के पीएम कैंडिडेट नीतीश कुमार ही हैं. अब पोस्टर देख यही लग रहा है कि भले ही नीतीश कुमार खुद को पीएम कैंडिडेट कहने से कतराते हों और खुद को पीएम कैंडिडेट की रेस से बाहर रखा हो, लेकिन जेडीयू के नेता नीतीश कुमार को ही पीएम कैंडिडेट के तौर पर हाईलाइट कर रहे हैं. साथ ही बता दें कि अमित शाह के नीतीश कुमार के पीएम नहीं बन पाने वाले बयान के अगले ही दिन जदयू की ओर से ये पोस्टर लगाकर बीजेपी को जवाब दिया गया है. इसे साफ लग रहा है कि बिहार कि राजनीती में क्या चल रहा है.
HIGHLIGHTS
- अमित शाह के रैली के बाद बिहार के राजनीती में आया नया मोड़
- 2024 की लड़ाई पोस्टर पर आई, अब लालकिले के साथ नीतीश कुमार के पोस्टर
- चुनाव के बाद बिहार की गद्दी का कौन होगा दावेदार ?
Source : News State Bihar Jharkhand