बिहार में उपचुनाव के प्रचार की अंतिम तारीख एक नवंबर यानी आज है. आपको बता दें कि आज शाम 6 बजे के बाद राज्य के गोपालगंज और मोकामा में किसी तरह के भी चुनावी प्रचार-प्रसार पर रोक लग जाएगी. वहीं, चुनावी तारीखों की बात करें तो दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 3 नवंबर को मतदान होंगे. जबकि 6 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आएगा. जबकि दोनों विधानसभा सीटों पर कब्जा जमाने के लिए सता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के तमाम राजनेताओं ने कमर कस ली है और आज भी कई नेताओं के ताबड़तोड़ प्रचार का सिलसिला जारी रहेगा. आपको बता दें कि इस उपचुनाव के रण में मोकामा में बीजेपी के प्रत्याशी सोनम देवी है. जबकि महागठबंधन की तरफ से नीलम देवी प्रत्याशी है. जबकि गोपालगंज में बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी कुसुम देवी हैं, तो महागठबंधन ने मोहन प्रसाद गुप्ता को मैदान में उतारा है.
साथ ही आपको बता दें कि उपचुनाव को लेकर महागठबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी है. घोसवारी प्रखंड में आज डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रचार करेंगे और सभा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम नीतीश कुमार भी जुड़ेंगे. कार्यक्रम में ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहेंगे. सभी नेता आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी के लिए वोट मांगेंगे.
यह भी पढ़ें: बूढ़ा पहाड़ पर भी चल रही थी नक्सलियों की बड़ी प्लानिंग, पुलिस ने ऐसे लगाई रोक
वहीं, मनोज तिवारी आज मोकामा में चुनाव प्रचार करेंगे. BJP नेता मनोज तिवारी दो रोड शो में शामिल होंगे.
वहीं, मोतिहारी पहुंचे कानून मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने गोपालगंज और मोकामा में हो रहे उपचुनाव में महागठबंधन के जीत का दावा किया है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि ये दोनों ही सीटें महागठबंधन की झोली में आएंगी.
उपचुनाव का 'रण'
मोकामा सीट
उपचुनाव में आमने-सामने दो बाहुबलियों की पत्नी
मोकामा सीट पर 18 साल से अनंत सिंह का कब्जा
AK-47 रखने के मामले में जेल में बंद हैं अनंत सिंह
विधानसभा सदस्यता खत्म होने पर हो रहा है उपचुनाव
बिहार में सियासी उलटफेर के बाद अब JDU-RJD एक
महागठबंधन ने अनंत सिंह की पत्नी को बनाया उम्मीदवार
BJP ने ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को दिया है टिकट
मोकामा की सियासत में अनंत सिंह का चलता है सिक्का
27 साल बाद मोकामा में प्रत्याशी उतार रही है बीजेपी
सात दशक से इस सीट पर कांग्रेस और जनता दल का कब्जा
उपचुनाव का 'रण'
गोपालगंज सीट
गोपालगंज विधानसभा पर RJD बनाम BJP
BJP के लिए नाक की लड़ाई बना उपचुनाव
सीट पर करीब 15 साल से BJP का दबदबा
सीट पर 2005 से BJP का रहा है कब्जा
BJP को मिला ध्रुवीकरण का सबसे ज्यादा फायदा
BJP के सुभाष सिंह लगातार दर्ज करते रहें जीत
BJP ने दिवंगत सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को बनाया प्रत्याशी
महागठबंधन ने RJD के मोहन प्रसाद गुप्ता को बनाया उम्मीदवार
HIGHLIGHTS
.आज शाम थम जाएगा उपचुनाव में प्रचार का शोर
.गोपालगंज और मोकामा में होना है विधानसभा उपचुनाव
.दोनों जगहों पर 3 नवंबर को होगा मतदान
.6 नवंबर को आएगा विधानसभा उपचुनाव का परिणाम
Source : News State Bihar Jharkhand