बिहार चुनाव रिजल्ट (Bihar Election Result) में वोटों की गिनती जारी है. लेकिन अभी तक रुझानों के मुताबिक एनडीए सरकार बनाती नजर आ रही है. हालांकि अभी भी एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर चल रही है. आंकड़े उपर-नीचे हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रिजल्ट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से फोन पर बातचीत की है.
खबर यह भी आ रही है कि नीतीश आवास पर बैठक भी होने लगी है. बीजेपी बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, नित्यानंद राय और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नीतीश आवास पहुंचे हैं. जानकारी की मानें तो नीतीश के साथ तमाम नेताओं के बीच रुझानों को लेकर चर्चा हो रही है. इसके साथ ही आगे की रणनीति बनाई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: चुनावी नतीजों ने साबित किया 'मोदी हैं तो मुमकिन है': CM योगी आदित्यनाथ
खबर लिखे जाने तक बीजेपी 72 सीटों पर आगे चल रही है. जिसमें से 15 सीट बीजेपी जीत चुकी है. वहीं, जेडीयू 43 सीट पर आगे चल रही है. जिसमें से सात सीट पर कब्जा कर चुकी है. आरजेडी की बात करें तो 76 सीट पर वो आगे चल रही है. जिसमें से 12 सीट जीत चुकी है. वहीं कांग्रेस 20 सीट पर आगे चल रही है. 3 सीट जीत चुकी है.
Source : News Nation Bureau