Advertisment

Bihar Election : आज थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन. जेपी नड्डा, भूपेंद्र यादव और सांसद रवि किशन आज चार चुनावी रैली करने वाले हैं. वहीं, नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर, महुआ और मनहर (वैशाली) में जनता से रूबरू होंगे.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Nitish Kumar-Tajashwi Yadav

बिहार चुनाव प्रचार का आखिरी दिन( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

बिहार विधानसभा के पहले चरण का चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. प्रचार के आखिरी दिन कई रैलियों के इंतजाम किए गए हैं. आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता चुनावी रैली करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को दो जगहों पर चुनावी रैलियां करेंगे. दोपहर 12 बजे औरंगाबाद में नड्डा चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे तो शाम 3.55 बजे पूर्णिया में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. नड्डा के अलावा बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव और अभिनेता-सांसद रवि किशन आज चार चुनावी रैली करने वाले हैं. वहीं, नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर, महुआ और मनहर (वैशाली) में जनता से रूबरू होंगे.

यह भी पढ़ें : उद्धव ठाकरे ने BJP को दी चुनौती, कहा- दम है तो मेरी सरकार गिराकर दिखाएं

बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव और अभिनेता-सांसद रवि किशन आज राजौली, नवीनगर, दिनारा और बक्सर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इनके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और संजय जायसवाल की तीन रैलियां होनी हैं. बीजेपी के ये दोनों नेता वरसालीगंज, बोधगया और शाहपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

य़ह भी पढ़ें : कमल नाथ का बीजेपी पर हमला, कहा- मप्र को कलंकित करने में जुटी BJP

बता दें कि 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण में 1066 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. पहले फेज में दो करोड़ 14 लाख छह हजार 96 मतदाता करेंगे. पहले चरण में पटना जिले की पांच, भागलपुर की दो, भभुआ, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, गया, जमुई, बांका, जहानाबाद, अरवल, नवादा व शेखपुरा जिलों में मतदान होगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar JP Nadda Tejashwi yadav bihar-election bihar election first phase of voting बिहार विधानसभा चुनाव Bihar Election 2020 bihar election campaigning last day बिहार चुनाव प्रचार का आखिरी दिन
Advertisment
Advertisment