Advertisment

बिहार चुनाव : प्रथम चरण के लिए 1,066 प्रत्याशी मैदान में, 319 पर दर्ज हैं अपराध

बिहार में प्रथम चरण में 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए कुल 1,066 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

author-image
Sushil Kumar
New Update
counting

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में प्रथम चरण में 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए कुल 1,066 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 319 प्रत्याशी पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि विधानसभा के प्रथम चरण चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों के जांच और नाम वापस लिए जाने के बाद अब चुनाव मैदान में कुल 1,066 उम्मीदवार रह गए हैं. इनमें से 319 ऐसे प्रत्याशी हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

सिंह ने बताया कि दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को होने वाले मतदान के लिए अबतक 340 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. तीसरे चरण के लिए 78 विधानसभा क्षेत्र में 7 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए भी नामांकनपत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है और अब तक 19 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन के पर्चे दाखिल किए हैं. उन्होंने बताया कि निर्वाचन से पहले निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण तैयार करने के लिए सभी तरह के उपाय किए जा रहे हैं.

Source : IANS

bihar-election Crime candidates
Advertisment
Advertisment