Advertisment

बिहार में आबकारी विभाग ने 'चूहे के बिल से' जब्त की अवैध शराब

आरोपी को शराब निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए आगे की जांच चल रही है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Rat Hole Liquor

गोपालगंज में इसी चूहे के बिल से जब्त हुई अवैध शराब.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बिहार के गोपालगंज जिले में एक शराब के अवैध तस्कर ने आबकारी अधिकारियों को यह कहकर धोखा देना चाहा कि उसके घर में पाए गए बिल चूहों ने खोदे हैं, लेकिन वह अधिकारियों को समझाने में नाकाम रहा, जिन्होंने वहां से आईएमएलएफ की 50 बोतलें जब्त की थीं. गोपालगंज के आबकारी अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि विभाग को एक विशेष गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार-उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित मंझगढ़ शेख टोली गांव में आरोपी मनोज कुमार के घर में अवैध शराब के कारोबार संचालन हो रहा है.

राकेश ने कहा, 'आबकारी और पुलिस अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने रविवार शाम को मनोज के घर पर छापा मारा. लेकिन उन्हें तलाशी के दौरान शराब की एक भी बोतल नहीं मिली. हालांकि, एक सतर्क अधिकारी ने परिसर के भीतर मिट्टी के फर्श में एक छोटा सा छेद देखा. इसके बारे में जब मनोज से पूछा गया तो उसने कहा कि ये महज एक चूहे का बिल है.' अधिकारी ने कहा, 'हमारी टीम उसका असंतुष्ट जवाब पाकर चूहे के बिल को खोदने लगी. बिल के पास से मिट्टी और ईंटों को हटाए जाने के बाद, हमें शराब की बोतलों का एक ढेर मिला. आरोपी मनोज ने शराब को छिपाने के लिए फर्श के भीतर एक होल बनाया था.

उन्होंने कहा, 'हमने 375 एमएल के 28 प्वाइंट और 180 एमएल की 23 निप्स बरामद की. आरोपी को शराब निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए आगे की जांच चल रही है. मनोज ने कबूल किया कि उसने उत्तर प्रदेश के आसपास के जिलों से शराब की तस्करी की थी. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लगभग पांच साल पहले शराब की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन बिहार में इसकी तस्करी और बिक्री जारी है.

Source : IANS/News Nation Bureau

Nitish Kumar Bihar नीतीश कुमार Gopalganj Excise Department liquor ban Illegal Liquor बिहार Rat Hole आबकारी विभाग गोपालगंज शराब प्रतिबंध चूहे का बिल अवैध शराब
Advertisment
Advertisment