बिहार के लोगों के लिए एक अहम खबर सामने आई है. दरअसल, अब राज्य में धान की खरीद बुधवार से शुरू होगी. क्रय केंद्रों पर किसानों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सभी जिलों के अधिकारियों की जवाबदेही तय की गई है. इसको लेकर बिहार सरकार के खाद्य सचिव विनय कुमार ने सोमवार को कहा कि, इस बार सरकार ने 45 लाख टन चावल खरीदने का लक्ष्य रखा है, जिससे 30 लाख टन चावल तैयार किया जाएगा यानी 30 लाख टन चावल बिहार राज्य खाद्य निगम खरीदेगा.
उनका कहना है कि इसके लिए राज्य सरकार ने सभी जिलों को पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. धान का समर्थन मूल्य 143 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा है. इस बार किसानों को 2183 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा. पिछली बार यह दर 2040 रुपये प्रति क्विंटल थी. ए-ग्रेड धान के लिए कीमत 2203 रुपये प्रति क्विंटल होगी.
यह भी पढ़ें: Durga Puja 2023: 60 साल पुराना है मां दुर्गा का यह मंदिर, यहां पूरी होती है भक्तों की हर मनोकामना; जानें
यहां तैनात किए गए नोडल अधिकारी
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने उत्तर बिहार में एक नवंबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद के लिए जिलाधिकारियों की जवाबदेही तय कर दी है. वहीं 15 नवंबर से दक्षिण बिहार में धान खरीद आरंभ होगी. इसके अलावा धान खरीद के लिए सभी प्रखंडों में नोडल पदाधिकारी तैनात किये जायेंगे, जबकि जिला स्तर पर यह जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को दी गयी है. क्रय केंद्रों पर धान के रख-रखाव एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को सचेत कर दिया गया है. मुख्यालय स्तर पर हर दिन धान खरीद की मॉनिटरिंग की जायेगी.
24 घंटे के अंदर करना होगा किसानों का सत्यापन
इसके साथ ही आपको बता दें कि सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को धान बेचने वाले किसानों को 48 घंटे के अंदर राशि का भुगतान सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. वहीं, कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से ही पैक्स व व्यापार मंडल में धान की खरीद की जायेगी. उनका सत्यापन उनके आधार कार्ड से तथा बोये गये रकबे का सत्यापन खतौनी से किया जायेगा. यह सुनिश्चित करना भी उनकी जिम्मेदारी होगी कि किसान का सत्यापन अधिकतम 24 घंटे के भीतर हो जाए।
वहीं, बटाईदार किसान से 150 क्विंटल और बटाईदार से 50 क्विंटल धान की खरीद की जाएगी. किसानों के खाते में सीधे भुगतान की व्यवस्था की गई है. इसलिए जिन किसानों के खाते का केवाईसीड नहीं हुआ है वे बैंक जाकर अपने खाते का केवाईसी करा लें, इसके बिना खाते की राशि का भुगतान लंबित हो सकता है.
जिलाधिकारी की रहेगी निगरानी
आपको बता दें कि जिलाधिकारी अपने क्षेत्र के प्रत्येक पैक्स और व्यापार मंडल पर धान अधिप्राप्ति की निगरानी करेंगे. संबंधित जिलाधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसानों को समय पर भुगतान किया जाए. इसके लिए सभी जिलों को राशि उपलब्ध करा दी गयी है. वहीं सभी 8 हजार 463 पैक्सों और करीब 500 व्यापार मंडलों में धान की खरीदारी की जायेगी. वहीं सरकार द्वारा सभी जिलाधिकारी को क्रय केंद्रों पर इलेक्ट्रानिक कांटा, डस्टर, तिरपाल, चबूतरे, बोरा, कर्मचारियों की ट्रेनिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. बता दें कि धान अधिप्राप्ति के समय बिचौलियों पर विशेष नजर रखी जायेगी. किसानों की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा गया है. अगर इसमें कोई अनियमितता पाई गई तो दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
HIGHLIGHTS
- बिहार के किसानों के लिए आई जरूरी खबर
- इस दिन से शुरू होगी धान की खरीद
- 24 घंटे के अंदर मिलेगी पेमेंट
Source : News State Bihar Jharkhand