बिहार में बाढ से अबतक 16 जिलों की 8362451 आबादी प्रभावित होने के साथ 27 लोगों की मौत हो चुकी है. आपदा प्रबंधन विभाग से शनिवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक के 16 जिलों--सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण, खगडिया, सारण, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, मधेपुरा एवं सहरसा जिले के 130 प्रखंडों की 1333 पंचायतों की 8362451 आबादी बाढ से प्रभावित है जहां से खाली कराये गये 550792 लोगों में 5186 व्यक्ति छह राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं .
बाढ़ के कारण विस्थापित लोगों को भोजन कराने के लिए 269 सामूदायिक रसोई की व्यवस्था की गयी है जहां 209728 लोगों को भोजन कराया गया है . दरभंगा जिले में सबसे अधिक 15 प्रखंडों के 227 पंचायतों की 2082005 आबादी बाढ से प्रभावित हुई है. बिहार के बाढ प्रभावित इन जिलों में बचाव और राहत कार्य चलाए जाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 26 टीमों की तैनाती की गयी है .
बिहार के इन जिलों में बाढ का कारण अधवारा समूह नदी, लखनदेई, रातो, मरहा, मनुसमारा, बागमती, अधवारा समूह, कमला बलान, गंडक, बूढ़ी गंडक, कदाने, नून, वाया, सिकरहना, लालबेकिया, तिलावे, धनौती, मसान, कोशी, गंगा, कमला बलान, करेह एवं धौंस नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है . जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागमती नदी सीतामढी, मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में, बूढी गंडक नदी समस्तीपुर एवं खगडिया में, गंगा नदी पटना एवं भागलपुर में, खिरोई दरभंगा में और घाघरा नदी सिवान में सोमवार को खतरे के निशान से उपर बह रही है .
जल संसाधन विभाग के अनुसार विभाग के अंतर्गत सभी बाढ बांध सुरक्षित हैं . बिहार में बाढ से अबतक कुल 27 लोगों दरभंगा जिले में सबसे अधिक ग्यारह लोगों, मुजफ्फरपुर में छह, पश्चिम चंपारण में चार तथा खगडिया, सारण एवं सिवान में दो—दो व्यक्ति और 88 मवेशी की अबतक मौत हो चुकी है .
Source : Bhasha