Nitish Government Floor Test: बिहार की राजनीति के लिए आज बड़ा दिन है. आज नीतीश सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. जिसे लेकर बिहार की राजनीति में आज काफी हलचल मची हुई है. इसी बीच पुलिस ने नीतीश कुमार के एक विधायक को हिरासत में ले लिया है. सीएम नीतीश कुमार अपनी सरकार को बचाने के लिए बहुमत पर वोटिंग का प्रस्ताव सदन में रखेंगे. इसके बाद बिहार विधान मंडल के बजट सत्र की शुरुआत होगी. बता दें कि बिहार में सरकार बदलने के बाद विधान मंडल का ये पहला सत्र है.
-
Feb 12, 2024 12:54 IST
Bihar Floor Test Live Update: बिहार विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर के पद से हटाने के लिए प्रस्ताव राज्य विधानसभा में पेश किया गया.
#WATCH | Patna: Motion to remove the Bihar Assembly Speaker and RJD leader Awadh Bihari Choudhary moved in the State Assembly pic.twitter.com/hGR8WzdPWL
— ANI (@ANI) February 12, 2024
-
Feb 12, 2024 12:52 ISTस्पीकर के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव
Bihar Floor Test: बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी को झटका लगा. दरअसल, विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. जो सदन में पास हो गया. उसके बाद अवध बिहारी चौहरी को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया.
-
Feb 12, 2024 12:40 ISTRJD-JDU के 2-2 विधायक नहीं पहुंचे विधानसभा
Bihar Floor Test Live Update: बिहार विधानसभा में कुछ देर में नीतीश कुमार बहुमत परीक्षण करेंगे. इससे पहले ही आरजेडी और जेडीयू की टेंशन बढ़ गई है. क्योंकि दोनों ही पार्टियों के दो-दो विधायक अभी तक विधानसभा में नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में उनके फ्लोर टेस्ट में शामिल होने को लेकर भी संशय बना हुआ है.
बता दें कि आरजेडी के शिवहर विधायक चेतन आनंद और मोकामा विधायक नीलम देवी विधानसभा नहीं पहुंचे हैं. जबकि जेडीयू की ओर से परबत्ता विधायक डॉ संजीव और रुपौली विधायक बीमा भारती फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए विधानसभा नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में इन विधायकों के फ्लोर टेस्ट में नहीं शामिल से एनडीए की सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
-
Feb 12, 2024 11:39 ISTविधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण
Bihar Floor Test Live Update: बिहार विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण हो रहा है. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने राज्य विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, "इस सत्र में वित्तीय विधायी एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने हैं. बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य बिहार के विकास के लिए रचनात्मक भूमिका अदा करने की अपेक्षा करता हूं. आपके बहुमूल्य सुझाव एवं विमर्श से बिहार की प्रगति को बल मिलेगा."
#WATCH | Bihar Governor Rajendra Arlekar addresses the State Assembly
Floor Test of CM Nitish Kumar's government to prove their majority will be held today. pic.twitter.com/uE1jWBIdmr
— ANI (@ANI) February 12, 2024
-
Feb 12, 2024 11:10 ISTबिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू
Bihar Floor Test: बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी राज्य विधानसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस सत्र में होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस सत्र में बजट को पारित करना सदन का महत्वपूर्ण कार्य है. इस सत्र में सरकार के सदन के प्रति विश्वास मत प्राप्त किए जाने पर विचार होगा.
#WATCH | Bihar Assembly Speaker and RJD leader Awadh Bihari Choudhary addresses the State Assembly
Floor Test of CM Nitish Kumar's government to prove their majority will be held today. pic.twitter.com/K8QJzZtjbY
— ANI (@ANI) February 12, 2024
-
Feb 12, 2024 11:04 IST
Bihar Floor Test Live Update: फ्लोर टेस्ट पर कांग्रेस के सीएलपी नेता डॉ. शकील अहमद खान ने कहा कि, "पहले उन्हें बहुमत के आधार पर स्पीकर को हटाना होगा और हमारे मुताबिक उनके पास बहुमत नहीं है..."
#WATCH | On Floor test today, Bihar Congress CLP leader Dr Shakeel Ahmed Khan says, "First they will have to remove the Speaker on the basis of majority and according to us, they do not have the majority..." pic.twitter.com/qMovNkERdt
— ANI (@ANI) February 12, 2024
-
Feb 12, 2024 10:56 ISTक्या बोले AIMIM विधायक
Bihar Floor Test: नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट से पहले एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान ने कहा कि, "सदन का खिलवाड़ कर दिया है इन लोगों ने, बार-बार अदल बदल कर बिहार की जनता को नुकसान पहुंचा है इन लोगों ने. एआईएमआईएम का रुख साफ है हम सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ वोट करेंगे."
#WATCH | Patna, Bihar: On Floor Test today, AIMIM MLA Akhtarul Iman says, "AIMIM's stand is clear that we will vote against communal forces..." pic.twitter.com/G7M5AZqPXH
— ANI (@ANI) February 12, 2024
-
Feb 12, 2024 10:52 ISTतेजस्वी यादव और तेजप्रताप विधानसभा पहुंचे
Bihar Floor Test: नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के पूर्व पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव भी विधानसभा पहुंचे. उनके साथ तेजप्रताप यादव भी नजर आए. इस दौरान तेजस्वी ने हाथ जोड़करअभिवादन किया.
#WATCH | Former Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav arrives at the Bihar Assembly in Patna. pic.twitter.com/cdy6ICRNUQ
— ANI (@ANI) February 12, 2024
-
Feb 12, 2024 10:43 ISTविधानसभा पहुंचे जीतन राम मांझी
Bihar Floor Test: नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के नेता जीतन राम मांझी भी विधानसभा पहुंच गए हैं. एनडीए के गठबंधन वाली नीतीश कुमार सरकार को आज सदन में बहुमत साबित करना है.
-
Feb 12, 2024 10:39 ISTबिहार विधानसभा के बाहर कड़ी सुरक्षा
Bihar Floor Test: बिहार विधानसभा में आज होने वाले फ्लोर टेस्ट के चलते विधानसभा भवन के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. विधानसभा भवन के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है.
#WATCH | Patna: Security officials deployed at Bihar Vidhan Sabha, ahead of the floor test of the NDA government led by CM Nitish Kumar. pic.twitter.com/VZf4a62L6P
— ANI (@ANI) February 12, 2024
-
Feb 12, 2024 10:34 ISTसरकार बहुमत परीक्षण जीतेगी- विजय कुमार चौधरी
Bihar Floor Test Live Update: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले मंत्री और जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि, "आज सिर्फ दो चीजें होंगी. स्पीकर को खुद ही पद छोड़ देना चाहिए, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा और दूसरा, सरकार बहुमत परीक्षण जीत जीतेगी... हमारे सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं.”
#WATCH | Patna: Bihar Minister and JDU leader Vijay Kumar Chaudhary says, "Today only two things will happen. The Speaker should step down on his own, otherwise, he will be removed and secondly, the government will win the majority test... All our MLAs are in touch with us." pic.twitter.com/OZsTBhgmOb
— ANI (@ANI) February 12, 2024
-
Feb 12, 2024 10:32 ISTमहागठबंधन एकजुट है- RJD
Bihar Floor Test Today: सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का आज फ्लोर टेस्ट होना है. इससे पहले आरजेडी बिहार में खेला होने की बात कह रही है. फ्लोर टेस्ट से पहले, राजद विधायक भाई वीरेंद्र बिहार विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने विजयी चिन्ह दिखाते हुए कहा कि ''महागठबंधन एकजुट है...''
#WATCH | RJD MLA Bhai Virendra shows victory sign as he arrives at the Bihar Assembly in Patna, ahead of the floor test of the NDA government led by CM Nitish Kumar.
"Mahagathbandhan is united...," he says pic.twitter.com/OsPZ4Xxvvs
— ANI (@ANI) February 12, 2024
-
Feb 12, 2024 10:28 ISTविधानसभा पहुंचने लगे विधायक
Bihar Floor Test Live: सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के विधायक राजधानी पटना में राज्य विधानसभा पहुंचने लगे हैं. इस दौरान जेडीयू विधायक विक्ट्री साइन बनाकर अपनी जीत का दावा करते दिखाई दिए.
#WATCH | Patna: Bihar MLAs arrive at the State Assembly in Patna, ahead of the Floor test of the NDA government led by CM Nitish Kumar. pic.twitter.com/zi1dz3Tb1D
— ANI (@ANI) February 12, 2024
-
Feb 12, 2024 10:24 ISTएनडीए के पक्ष में बहुमत सिद्ध होगा- जेडीयू विधायक
Bihar Floor Test: बिहार की नीतीश कुमार सरकार का कुछ देर में विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा. जहां आरजेडी खेला होने की बात कह रही है तो वहीं जेडीयू बहुमत जीतने की बात कह रही है. जेडीयू नेता ने नीरज कुमार ने कहा कि, "मेला लगेगा, एनडीए के पक्ष में बहुमत सिद्ध होगा. स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा और उन्हें कुर्सी छोड़नी होगी और डिप्टी स्पीकर इसकी अध्यक्षता करेंगे..."
#WATCH | Patna, Bihar: JDU leader Neeraj Kumar says, "Majority will be in favour of NDA. No-confidence motion will be brought against the Speaker and he will have to leave the chair and the Deputy Speaker will preside over it..." pic.twitter.com/rGEHtDJocZ
— ANI (@ANI) February 12, 2024