बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग जाने से छह लोगों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं. कुचायकोट के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बखरी गांव में एक ही परिवार के लोग खाना खाकर सो रहे थे कि तभी उनके झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई. आग लगने से घटनास्थल पर ही सो रहे चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया.
यह भी पढ़ें: धारा 370 पर एनडीए के खिलाफ जेडीयू, नीतीश ने कहा- हम इसे हटाने के पक्ष में नहीं
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान हसमुद्दीन, समसाउद्दीन आलम, हुस्न तारा खातून, खबसूरती खातून, बकरीदन साह और शमीमा खातून के रूप में की गई है. उन्होंने का बताया कि इस घटना में अन्य दो घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें: परीक्षा में टॅाप करने वाली सनी लियोनी के खिलाफ बिहार पुलिस करेगी कार्रवाई
गोपालगंज के जिला अधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
Source : IANS