बिहार में मंगलवार को कोरोना संक्रमण को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. बैठक में सभी दलों के नेताओं ने फीडबैक दिए और अपने सुझाव रखे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से संबंधित विधायकों से भी सुझाव लेने की बात कही. मुख्यमंत्री ने सभी राजनीतिक पार्टियों के विधायक दल के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के माध्यम से सर्वदलीय बैठक की. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बैठक के आयोजन का उद्देश्य सभी राजनीतिक पार्टियों के विधायक दल के नेताओं से 'इंटरैक्शन' करना है, ताकि उनकी राय ली जा सके, प्राप्त सुझावों और उनके अनुभव के आधार पर आगे की रणनीति बनाने में मदद मिल सके.
उन्होंने कहा कि 16 मार्च को विधानमंडल की बैठक में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए अनिश्चितकाल के लिए बैठक स्थगित कर दी गई थी. उसके बाद 22 मार्च को पूरे राज्य में प्रखंड मुख्यालय एवं नगर निकाय स्तर तक लॉकडाउन का निर्णय लिया गया.
यह भी पढ़ें- बिहार : तंत्र-मंत्र के शक में ग्रामीणों ने 3 महिलाओं को पकड़ मुंडवाया सिर
मुख्यमंत्री ने कहा, "केंद्र सरकार ने हमलोगों के आग्रह पर 3 मई को संशोधित गाइडलाइन जारी की, जिसके आधार पर राज्य के बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों एवं छात्र-छात्राओं को आवागमन की छूट दी गई. इसके बाद विशेष ट्रेन से उन्हें लाया जा रहा है."
नीतीश ने कहा कि पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर आवश्यक सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने कहा, "विधायकों से भी जिला प्रशासन उस क्षेत्र के संबंध में सुझाव ले, जानकारी ले और उसके आधार पर भी कार्रवाई की जाए."
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा, "बिहार में बाहर से आने वाले लोगों के कारण कोराना संक्रमण का फैलाव ज्यादा हुआ. बाहर से आने वाले लोगों के 'कॉन्टैक्ट्स' से भी कोरोना संक्रमण की चेन बनी, जिसे तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है."
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हम सबों को संयुक्त प्रयास करना होगा. पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है, पूरे बिहार के लोग इसका पालन कर रहे हैं, जिस कारण बिहार में कोरोना संक्रमण का असर कम हुआ है."
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विधायक दल के नेताओं ने जो फीडबैक दिया है, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके पूर्व विधायक दल के नेताओं ने अपने-अपने सुझाव मुख्यमंत्री के समक्ष रखे.
बैठक में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाजपा के प्रेम कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित कई नेताओं ने अपनी राय रखी.
Source : News Nation Bureau