Advertisment

बिहार सरकार ने नालंदा मेडिकल कॉलेज में बनाया कोल्ड स्टोरेज

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने नालंदा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (एनएमसीएच) में एक कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया है. ऐसा कोविड वैक्सीन को संग्रहीत करने के मद्देनजर किया गया है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Nalanda Medical College

नालंदा मेडिकल कॉलेज में बनाया कोल्ड स्टोरेज( Photo Credit : @IANS)

Advertisment

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने नालंदा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (एनएमसीएच) में एक कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया है. ऐसा कोविड वैक्सीन को संग्रहीत करने के मद्देनजर किया गया है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है.

स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार ने कहा, "मंत्रालय ने एनएमसीएच के तीन मंजिला भवन को कब्जे में लिया है और अब केंद्र से वैक्सीन मिलने का इंतजार है. वैक्सीन के संग्रह किए जाने और इसके वितरण के लिए हमारे पास राज्य के सभी जिलों में पर्याप्त आधारभूत संरचना है."

वैक्सीन के संग्रह के लिए चुनी गई इमारत को पहले चिकित्सा उपकरणों के भंडारण के लिए इस्तेमाल किया जा चुका है. इसमें एक बार में छह लाख टीके स्टोर करने की क्षमता है. सभी 38 जिलों में टीकों का वितरण यहीं से होगा. पहले चरण में कोरोना योद्धाओं और गंभीर रूप से बीमार रोगियों को वैक्सीन दी जाएगी.

Source : IANS

Nalanda Medical College cold storage कोल्ड स्टोरेज नालंदा मेडिकल कॉलेज में बनाया कोल्ड स्टोरेज
Advertisment
Advertisment