अब जींस-टी शर्ट में नहीं दिखेंगे बिहार के सरकारी बाबू, ड्रेस कोड पालन करने का जारी हुआ आदेश

सामान्य प्रशासन विभाग में कार्यरत पदाधिकारियों और कर्मचारियों को सौम्य रंग के शालीन, गरिमायुक्त, आरामदायक, सामान्य कपड़े पहनकर कार्यालय आने का आदेश दिया गया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
अब जींस-टी शर्ट में नहीं दिखेंगे बिहार के सरकारी बाबू, ड्रेस कोड पालन करने का जारी हुआ आदेश

प्रतिकात्मक फोटो

Advertisment

बिहार सरकार ने सचिवालय में हर स्तर के कर्मचारी के जींस और टीशर्ट पहनकर कार्यालय आने पर रोक लग लगा दी है. सामान्य प्रशासन विभाग में कार्यरत पदाधिकारियों और कर्मचारियों को सौम्य रंग के शालीन, गरिमायुक्त, आरामदायक, सामान्य कपड़े पहनकर कार्यालय आने का आदेश दिया गया है. बिहार सरकार के अवर सचिव शिव महादेव प्रसाद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, 'देखा जा रहा है कि विभाग में कार्यरत पदाधिकारी और कर्मचारी ऑफिस संस्कृति के खिलाफ अनौपचारिक ड्रेस (कैजुअल) पहनकर कार्यालय आ जाते हैं। ऐसा पहनावा कार्यालय की गरिमा के खिलाफ है.'

उन्होंने कहा है कि अब इन्हें हर हाल में औपचारिक परिधान या फॉर्मल ड्रेस में ही कार्यालय आना होगा.

इसे पढ़ें:मामी का प्रेम प्रसंग चल रहा था सगे भांजे के साथ, जब खुला राज तो...

आदेश में कहा गया है, 'पदाधिकारी और कर्मचारी सौम्य रंग के शालीन, गरिमायुक्त, आरामदायक, सामान्य रूप से समाज में पहनने योग्य कपड़े पहनकर ही कार्यालय आएं. मौसम, कार्य की प्रकृति और अवसर का ध्यान रखते हुए ड्रेस का चयन करें.'

आदेश में सरकारी कर्मचारियों से कहा गया है कि अपेक्षा की जाती है कि जींस, टीशर्ट पहनकर कार्यालय नहीं आएंगे.

government dress code Employee Bihar Government
Advertisment
Advertisment
Advertisment