बिहार के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग के मुखिया तेजस्वी यादव एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग को और बेहतर करने का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके ही विधानसभा क्षेत्र के जिला सदर अस्पताल से एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. बता दें कि जिस नर्स को मरीजों की सेवा के लिए सरकार द्वारा बहाल की गई, उसी नर्स के द्वारा गाली-गलौज और धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वायरल वीडियो बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर सदर अस्पताल का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में एक नर्स बच्चों के लिए बने पीकू वाट के बरामदे पर गालियां देती हुई देखी जा रही है पर चौकाने वाली बात ये है कि ये गाली किसी और के लिए नहीं बीमार बच्चों के परिजनों के लिए है. इस वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि पिकु बाड में 2 साल के एक बच्चे को इलाज के लिए लाया गया था, जलापरवाही से नाराज बच्चे के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात नर्स को जमकर फटकार लगाई थी, जिसके बाद नर्स ने अपना आपा खो बैठी और गालियां देने लगी. अस्पताल में हंगामा होते देख आसपास के लोग और अस्पताल के अन्य कर्मी एकत्र हो गए, जिन्हें समझा-बुझाकर तत्काल बच्चे और उसके परिजनों को ऑटो में बिठा कर भेज दिया गया, लेकिन उनके जाने के बाद भी नर्स का गुस्सा कम नहीं हुआ और वह गालियां देती रही, जिसके बाद वहां मौजूद किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
यह भी पढ़ें: बिहार के सरकारी अस्पताल में नर्स की ऐसी बदतमीजी देख हो जाएंगे हैरान, वीडियो वायरल
बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था की ऐसे खुली पोल
बच्चे के परिजनों के जाने के बाद भी नर्स का गुस्सा कम नहीं हुआ और वह गालियां देती रही, जिसके बाद वहां मौजूद किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. हालांकि वीडियो कब का है इसकी जानकारी साझा नहीं किया गया है. वहीं वीडियो सामने आने के बाद सिविल सर्जन डॉ. श्याम नंदन प्रसाद ने संज्ञान लेते हुए एक कमेटी बनाई है. इस कमेटी को पुरे मामले की जांच का जिम्मा दिया गया है. इस विषय पर सिविल सर्जन ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने के बाद न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि चंद हफ्तों पहले ही नर्सों के द्वारा हाथ में सरिया लेकर सदर अस्पताल के मुख्य गेट को बंद करवा दिया गया था. इतना ही नहीं तब पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई थी और बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ था. इस दौरान मरीजों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा था. ऐसे में कहा जा सकता है कि जिसे सेवा भावना से कार्य करने के लिए रखा गया है, वहीं अगर अभद्र भाषा का प्रयोग करेगा तो ऐसे में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था कि बात करना कहीं ना कहीं बेईमानी है.
HIGHLIGHTS
- बिहार के सरकारी अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा
- नर्स द्वारा गाली गलौज करने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
- वीडियो देख एक ही सवाल- क्या कर रही है बिहार सरकार ?
Source : News State Bihar Jharkhand