Advertisment

'वर्जिन मतलब कुंवारी' बोल फंस गए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री, फॉर्म में फिर किए बदलाव

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री वर्जिन शब्द पर बयान देकर फंस गए। मामले के तूल पकड़ने के बाद IGIMS के मेरिटल डिक्लरेशन फॉर्म में बदलाव किया गया।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
'वर्जिन मतलब कुंवारी' बोल फंस गए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री, फॉर्म में फिर किए बदलाव

मंगल पांडे , बिहार के स्वास्थ्य मंत्री (फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (IGIMS) के मेरिटल डिक्लरेशन फॉर्म पर विवादित बयान देकर फंस गए। 

इस फॉर्म में बैचलर/विडोअर और वर्जिन तीन ऑप्शन दिए हुए थे। इस संबंध में जब बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से गुरुवार को पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'वर्जिन का केवल मतलब कुंवारा है और इसे फॉर्म में लिखने में ऐसा कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।' 

इसके बाद इस मामले के तूल पकड़ने के बाद IGIMS के फॉर्म में बदलाव कर दिया गया है और 'वर्जिन' शब्द को हटा दिया गया है। 

बिहार में काम नहीं करने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे : नीतीश कुमार

उन्होंने कहा, 'वर्जिन शब्द जो यहां इस्तेमाल हुआ है उसका मतलब कुंवारी लड़की है। मुझे नहीं लगता इसमें कुछ भी आपत्तिजनक है। लेकिन फिर भी इस मुद्दे को उठाया जा रहा है। मैनें आईजीआईएमएस के अधिकारियों से बात की है। उन्होंने कहा है कि यह एम्स का फॉर्मेट है और 1983 से देश की हर संस्था में इस्तेमाल किया जा रहा है।' 

पांडे ने बताया कि 34 सालों से इसी प्रकार डिक्लेरेशन फॉर्म भरा जा रहा है। इससे पहले ऐसी ख़बरें आईं थी कि IGIMS ने कर्मचारियों को उनकी वर्जेनिटी और पत्नियों की संख्या डिक्लेरेशन फॉर्म में भरने की बात कही थी।

नीतीश की नई सरकार में 75 फीसदी मंत्री 'दागी', कैसे खत्म होगा भ्रष्टाचार

इससे पहले दिन में मेडिकल कॉलेज के सुपरीटेंडेंट मनीष मंडल ने साफ किया था कि 'वर्जिन शब्द का वर्जेनिटी से कुछ लेना देना नहीं है, यह सिर्फ मेरिटल स्टेटस है।'

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

Source : News Nation Bureau

Bihar AIIMS IGIMS
Advertisment
Advertisment