Advertisment

खतरे में बिहार: बाढ़-बारिश से हाल बेहाल, उफान पर नदियों

बिहार में लगातार हो रही बारिश से सूबे की नदियों उफान पर है. बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

author-image
Jatin Madan
New Update
river

अगस्त में 'जल तांडव' ने मचाया गदर.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

बिहार में लगातार हो रही बारिश से सूबे की नदियों उफान पर है. बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. बिहार में बागमती, कोसी, कमला, भूतही नदी अपना रौद्र रूप दिखा रही हैं. गंगा और गंडक खतरे के निशान को पार करने ही वाली हैं. जिसके चलते अब लोगों को बाढ़ आने की आशंका खाए जा रही है. पटना के कई घाटों के सीढ़ियां अब गंगा नदी के पानी में डूबने लगी हैं. बाढ़ की आशंका से लोग सहमे हुए हैं. मोतिहारी के कई इलाकों में तो बाढ़ का पानी घुस गया है. लोगों ने पलायन करना भी शुरू कर दिया है. 

नदी की चढ़ाई... बिहार में बाढ़ आई!

वहीं, राज्य के कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. जिससे आम जनजीवन प्रभावित भी हो रहा है. पटना, मुजफ्फरपुर, खगड़ियां, मोकामा, मोतिहारी, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, गोपालगंज, मुंगेर, बांका में पानी से हाहाकार मचा हुआ है. पटना, सीतामढ़ी, गोपालगंज, मोतिहारी में बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं. हालात ये है कि लोगों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है. कई जगहों पर तो लोग पलायन करने को मजबूर है. 

यह भी पढ़ें : आशिक के साथ मिलकर पत्नी ने पति को दी ऐसी मौत.. जो सुने उसकी कांप जाएगी रूह!

36 मीटर के पार हो गया गंगा नदी का जलस्तर

मुंगेर में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. माना जा रहा है कि अगर ऐसे ही बारिश होती रही तो जल्द ही खतरे का निशान भी पार होने वाला है. गंगा का जलस्तर 36 मीटर के पार हो गया है. तटवर्ती क्षेत्रों में पानी का दबाव लगातार बढ़ने लगा है. वहीं, नदी नालों के माध्यम से गंगा के पानी का बहाव होने लगा है. इसके कारण इस बार भी बाढ़ का खतरा मंढराने लगा है. हालांकि अभी भी गंगा डेंजर लेबर से 3. 32 मीटर और वार्निंग लेवल से 2.32 मीटर नीचे बह रही है. हर 2 घंटे में 1 सेंटीमीटर के हिसाब से पानी बढ़ता जा रहा है.

HIGHLIGHTS

  • सैलाब काल... बाढ़-बारिश से हाल बेहाल
  • अगस्त में 'जल तांडव' ने मचाया गदर
  • नदी की चढ़ाई... बिहार में बाढ़ आई!

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Weather News bihar rain heavy rain in Bihar flood
Advertisment
Advertisment
Advertisment