I.N.D.I.A Alliance Meeting: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए इंडिया गठबंधन की मंगलवार (19 दिसंबर) को दिल्ली में चौथी बैठक हुई थी, जिसके बाद अब बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. इस मुलाकात को लेकर बीजेपी नेता तंज कस रहे हैं. इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि, ''यह फोटो सेशन की चौथी बैठक थी और यह एक अच्छा फोटो सेशन था.''
बैठक पर गिरिराज सिंह ने कसा तंज
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने दिल्ली मंगलवार (19 दिसंबर) में हुई बैठक को लेकर तंज कस्ते हुए कहा कि, ''सबसे बड़ी बात है कि लालू यादव और नीतीश कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं रहे. बायकॉट करके निकल गए. अब क्या होगा उस इंडिया गठबंधन का? गठबंधन टोटल फेल है, बस खाओ, पियो, फोटो घिचाओ जाओ.'' वहीं, ''लालू यादव पहले ही कह चुके हैं कि हम सरकार उखाड़ फेंकेंगे, हम मजबूत हो रहे हैं.'' इस सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि, ''उनसे पूछा नहीं गया, वो तो चले गए.''
यह भी पढ़ें: गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा- 'बिहार आने वाला था धीरज साहू का काला धन'
इसके साथ ही आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति और सभापति को लेकर संसद में की गई मिमिक्री को लेकर पत्रकारों के इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, ''ये क्या मजाक है कि प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा के सभापति इनके साथ इस ढंग से मिमिक्री की जाए? ये मजाक है क्या? संसदीय व्यवस्था कहीं ऐसी होती है? मजाक समझ लिया है?''
#WATCH | On suspension of Opposition MPs discussed at INDIA Alliance meeting, Union Minister Giriraj Singh says, "This was nothing but the fourth meeting of the photo session. Lalu Yadav and Nitish Kumar were not even present at the photo session, they boycotted it. What will… pic.twitter.com/HdFzJntSYW
— ANI (@ANI) December 19, 2023
वहीं, आपको बता दें कि इंडिया अलायंस की चौथी बैठक में सीटों के बंटवारे और विपक्ष का चेहरा कौन हो सकता है, इस पर फैसले की उम्मीद थी, लेकिन बहुत कुछ नहीं हुआ. बता दें कि सूत्रों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष के चेहरे के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम आगे बढ़ाया था, जिस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी सहमति जताई, हालांकि इस पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खरगे का नाम सुनते ही बिखरे लालू-नीतीश, चिराग ने ली चुटकी
HIGHLIGHTS
- इंडिया अलायंस की बैठक पर गिरिराज सिंह का हमला
- कहा- 'इंडिया गठबंधन टोटल फेल'
- 'फोटो घिचाओ जाओ...'
Source : News State Bihar Jharkhand