शिक्षा, स्वास्थ्य में हम बेहतर कर रहे हैं, उद्योग में भी कुछ हो जाए तो अच्छा होगा: नीतीश कुमार

बिहार सरकार ने इन्वेस्टर्स मीट के साथ बिहार टेक्सटाइल एवं लेदर पॉलिसी 2022 का लोकार्पण किया है. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उप-मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मुख्यमंत्री शाहनवाज हुसैन मौजूद रहे.

author-image
Shravan Shukla
New Update
Nitish Kumar

बिहार इन्वेस्टर्स मीट( Photo Credit : Twitter/NitishKumar)

Advertisment

बिहार सरकार ने इन्वेस्टर्स मीट के साथ बिहार टेक्सटाइल एवं लेदर पॉलिसी 2022 का लोकार्पण किया है. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उप-मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मुख्यमंत्री शाहनवाज हुसैन मौजूद रहे. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब यहां लोगों को काम करने का मौका मिलेगा. मदद कीजिये तो बिहार आगे बढ़ जाये. शिक्षा, स्वास्थ्य में हम बेहतर कर रहे हैं, उद्योग में भी कुछ हो जाए तो अच्छा होगा. 

सब मिल कर बिहार को आगे बढ़ाइए

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि निवेशक हमें सुझाव दें. हम हर मुमकिन मदद करेंगे. जमीन की बात हो या धन की, सबमें मदद करेंगे. किसी को बाहर नहीं जाना होगा. हम लोग पहले भी बहुत कोशिश किये, मगर कुछ हुआ नहीं था. अब तेज़ी से बातें बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी बहुत मेहनत की है. लोगों से देश भर में मुलाकात की है. हम चाहेंगे ये देश भर में यूं ही घूमते रहे और लोगों को बुलाएं. यहां लोगों को अब काम करने का मौका मिलेगा. मदद कीजिये तो बिहार आगे बढ़ जाये. इसको मत भूलिएगा कि बिहार सबसे पुरानी जगह है, इसको अब आगे बढ़ाना है. शिक्षा, स्वास्थ्य में हम बेहतर कर रहे हैं, उद्योग में भी कुछ हो जाए तो अच्छा होगा. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार एक नंबर पर होगा, मुझे इस बात का पूरा विश्वास है. आईए, सब लोग मिल कर बुलंदी के साथ काम करते हैं.

ये भी पढ़ें: UP MLC Election: केशव प्रसाद मौर्य समेत 7 मंत्रियों को टिकट, BJP ने जारी की 9 नामों की लिस्ट

अब लौट आईए बिहार में- शाहनवाज हुसैन

इस दौरान उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा अब लौट कर आइए बिहार में. उन्होंने कहा कि जब बिहार नीतीश कुमार को मिला, तो क्या हालात थे और आज क्या है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को तेजी से आगे आ रहे हैं. फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में बहुत काम हुआ है. इथनॉल पर 7 एग्रीमेंट हुए हैं. जिसमें 5 बिहार से हुए हैं. हज़ारों लोगों को रोजगार अब बिहार में मिल रहा है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि टेक्सटाइल पॉलिसी ऐसी पॉलिसी की ये देश के सबसे बेहतरीन पॉलिसी में एक है. 10 करोड़ रुपये का अनुदान, 50 लाख विद्युत शुल्क का अनुदान, 10 प्रतिशत ब्याज का अनुदान, 20000 रुपये प्रति व्यक्ति कौशल विकास के लिए, 100 प्रतिशत स्टाम्प शुल्क में छूट, भूमि श्रम परिवर्तन में 100 प्रतिशत की छूट दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का इरादा हिमालय से ऊंचा है. ये समुंदर को करीब ला रहे हैं. हम जितना कर रहे हैं उससे कम बता रहे हैं, नहीं तो लोगों की नज़र लग जाती है.

HIGHLIGHTS

  • बिहार सरकार ने लॉन्च की टेक्सटाइल पॉलिसी
  • बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है: नीतीश कुमार
  • जमीन की बात हो या धन की, सबमें मदद करेंगे-नीतीश
नीतीश कुमार शाहनवाज हुसैन Nitish Kuma Bihar Investors Meet
Advertisment
Advertisment
Advertisment