Advertisment

सुशांत सुसाइड: IPS विनय तिवारी ने कहा, 'मुझे नहीं बल्कि इनवेस्टिगेशन को क्वारंटाइन किया गया था'

सुशांत सिंह राजपूत कथित आत्महत्या मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटाइन से मुक्त कर दिया गया है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) बीएमसी ने उन्हें मुंबई में जबरन क्वारंटाइन किया था.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Sushant suicicde case

Sushant suicicde case( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

सुशांत सिंह राजपूत कथित आत्महत्या मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटाइन से मुक्त कर दिया गया है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) बीएमसी ने उन्हें मुंबई में जबरन क्वारंटाइन किया था. विनय तिवारी ने इस पर कहा, 'मैं कहूंगा मुझे नहीं क्वारंटाइन किया गया था बल्कि इनवेस्टिगेशन को क्वारंटाइन किया था. बिहार पुलिस की जांच बाधित की गई थी.'

वहीं बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट कर देते हुए लिखा, 'माननीय सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद बिहार के पुलिस मुख्यालय ने बीएमसी के आयुक्त को दुबारा पत्र लिखकर अपने आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को मुक्त करने के लिए कल अनुरोध किया था जिसे स्वीकार करते हुए विनय को मुक्त किया गया है. वे आज शाम को पटना लौट रहे हैं. बीएमसी को धन्यवाद.'

और पढ़ें: सुशांत सुसाइड केस में बिहार सरकार ने SC में दायर किया हलफनामा, बढ़ी रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें

गौरतलब है कि सुशांत का शव 14 जून को मुंबई स्थित उनके फ्लैट से बरामद किया गया था. इसके बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी. इस बीच 25 जुलाई को सुशांत के पिता क़े क़े सिंह ने पटना के राजीवनगर थाने में एक मामला दर्ज करवाया, जिसमें सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती सहित छह को आरोपी बनाया गया.

इस मामले की जांच के लिए पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम मुंबई भेजी गई. इसके बाद आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को भी भेजा गया. चार सदस्यीय टीम गुरुवार को पटना वापस आ गई थी लेकिन आईपीएस अधिकारी मुंबई में क्वारंटाइन थे.

Source : News Nation Bureau

सुशांत सिंह राजपूत Mumbai Police मुंबई पुलिस rhea-chakraborty bihar police बिहार पुलिस Sushant Singh Suicide Case सुशांत सिंह सुसाइड केस Vinay tiwari आईपीएस विनय तिवारी
Advertisment
Advertisment
Advertisment