Advertisment

Bihar Weather Update Today: बिहार में राजस्थान से ज्यादा गर्मी, 17 शहरों में लू की चेतावनी; जानें अपने जिले का हाल

राजधानी पटना में दिन पर दिन भीषण गर्मी और लू (हीट वेव) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. अब पटना समेत पूरा प्रदेश गर्म पश्चिमी हवा की चपेट में है. राजधानी पटना में बुधवार को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bihar Weather Update Today

राजस्थान से ज्यादा गर्मी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Weather Update Today: राजधानी पटना में दिन पर दिन भीषण गर्मी और लू (हीट वेव) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. अब पटना समेत पूरा प्रदेश गर्म पश्चिमी हवा की चपेट में है. राजधानी पटना में बुधवार को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि राजस्थान के जैसलमेर में 35.7 डिग्री रहा. इसके साथ ही शेखपुरा 43.6 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य में सबसे गर्म रहा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, अगले दो दिनों तक पटना समेत राज्य के 15 जिलों में लू का प्रकोप जारी रहेगा.

साथ ही पछुआ की जगह पुरवा बहने से कहीं-कहीं हल्की बारिश होने से तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आने से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. बता दें कि पटना समेत प्रदेश के 17 शहरों के पूर्णिया, वाल्मीकि नगर, सुपौल, फारबिसगंज, सबौर, डेहरी, मोतिहारी, शेखपुरा, जमुई, भोजपुर, वैशाली, खगड़िया, बांका, कटिहार, नवादा, हरनौत और सहरसा के अगवानपुर में गर्मी के साथ लू भी चली, जिसे लोग काफी परेशान हुए. इस दौरान हवा की गति 10-20 किमी प्रति घंटा और कहीं-कहीं 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली, लू के असर से लोग घरों में ही रहे.

यह भी पढ़ें: बिहार में लू के थपेड़ों से आम जनता बेहाल, कहीं आप में तो नहीं दिख रहे लू के लक्षण

इधर, भीषण गर्मी के चलते संजय गांधी जैविक उद्यान एवं उद्यानों में पर्यटकों की संख्या में कमी आई है, मंगलवार व बुधवार को औसतन तीन हजार दर्शनार्थी पहुंचे, पिछले रविवार को दर्शनार्थियों की संख्या दस हजार थी. जबकि, औसतन सात हजार विजिटर आते हैं. बायोलॉजिकल पार्क में विजिटर्स की संख्या आधे से भी कम हो गई है. राजधानी वाटिका में दर्शनार्थियों की संख्या भी घटी, मंगलवार को 1200 और बुधवार को सिर्फ एक हजार लोग पहुंचे.

भीषण गर्मी से बचाव के लिए मुख्यमंत्री को पत्र

आपको बता दें कि अखिल भारतीय बाढ़, सूखा और कटाव संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामभजन सिंह यादव ने भीषण गर्मी से बचाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. बता दें कि मोर्चा ने मांग की है कि, ''पटना सहित सभी नगर निकाय के चौक चौराहों, विद्यालयों, सरकारी कार्यालयों के मुख्य गेट सहित सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पानी, भींगा चना, सत्तू, नींबू पानी, गुड़, शरबत के साथ पानी पिलाने की व्यवस्था भी कराई जाए.''

HIGHLIGHTS

  • बिहार में राजस्थान से भी ज्यादा गर्मी
  • 17 शहरों में लू की चेतावनी
  • दो दिनों बाद मिल सकती है गर्मी से थोड़ी राहत

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news Bihar Weather News Bihar Weather Update Today Bihar Weather Bihar News Breaking bihar weather forecast temperature in Patna heat record in Patna Summer Update Today patna city weather forecast summer Bihar
Advertisment
Advertisment