CM नीतीश के वाराणसी रैली रद्द होने पर JDU ने लगाया आरोप, कहा- 'रैली करने पर मिली है बुलडोजर चलाने की धमकी'

सीएम नीतीश की वाराणसी रैली को रद्द कराने के लिए ये पूरी साजिश उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार द्वारा रचा गया. गया. 24 दिसंबर को वाराणसी में प्रस्तावित सीएम नीतीश की रैली स्थगित होने के बाद जेडीयू ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
cm nitish varanasi

नीतीश वाराणसी रैली रद्द( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Politics News: एक तरफ जहां बिहार की राजनीति दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वाराणसी रैली को लेकर सियासत तेज हो गई है. एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो कहा जा रहा है कि अगर कॉलेज परिसर में पब्लिक मीटिंग करने के लिए जगह दी गई तो उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी और कॉलेज बिल्डिंग पर बुलडोजर चला दिया जाएगा. सीएम नीतीश की वाराणसी रैली को रद्द कराने के लिए ये पूरी साजिश उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार द्वारा रचा गया. बता दें कि 24 दिसंबर को वाराणसी में प्रस्तावित सीएम नीतीश की रैली स्थगित होने के बाद जेडीयू ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यह आरोप जदयू के यूपी प्रभारी श्रवण कुमार ने शुक्रवार को लगाया. इस आरोप के बाद बिहार और यूपी के सियासी गलियारों में सियासत तेज हो गई है.

यह भी पढ़ें : अश्विनी चौबे का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा- सनातन शक्ति को तोड़ना चाहते हैं

आपको बता दें कि श्रवण कुमार ने कहा है कि, ''यूपी की भाजपा सरकार ने जानबूझकर सीएम नीतीश की रैली को रद्द कराने की साजिश रची है. इसके लिए रोहनिया की इंटर कॉलेज के कॉलेज प्रशासन पर दबाद बनाया गया.'' आगे उन्होंने कहा है कि, ''जब हमने जनसभा करने के लिए कॉलेज प्रशासन से अनुमति मांगी तो 5 दिनों तक प्रबंधक ने हम लोगों को कहा कि हम जनसभा कर सकते हैं, लेकिन छठे दिन हमारे प्रतिनिधियों को कहा गया है कि हम पर दबाव है. हमारे कॉलेज की मान्यता रद्द करने की धमकी दी जा रही है. हमारे कॉलेज पर बुलडोजर चलाने की धमकी दी गई है. ऐसे में आपको यहां सार्वजनिक बैठक करने की इजाजत देना संभव नहीं है.''

साथ ही आगे श्रवण कुमार ने कहा कि, ''हमने इसकी जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को दी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि फिलहाल इस कार्यक्रम को वहीं स्थगित कर दिया जाए.'' आगे उन्होंने कहा कि, ''यूपी की भारतीय जनता पार्टी सरकार चाहती है कि नीतीश कुमार की रैली वहां न हो, इसीलिए कॉलेज प्रबंधन पर दबाव बनाकर उन्हें डराया गया.'' साथ ही श्रवण ने कहा कि, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं. उन्हें डर है कि अगर सीएम नीतीश उनके संसदीय क्षेत्र में जनसभा करेंगे तो पीएम मोदी का झूठ बेनकाब हो जाएगा.''

वहीं आगे उन्होंने कहा कि, ''इस देश में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने साल में लोगों को दो करोड़ नौकरी देने के वादा किया था, लेकिन नौकरी नहीं मिली. वहीं नीतीश कुमार ने एक महीने में ही लाखों लोगों को शिक्षक की नौकरी दी. इसमें बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के लोग हैं. ऐसे में भाजपा और पीएम मोदी को डर है कि नीतीश कुमार वाराणसी जाएंगे तो उनकी सच्चाई उजागर होगी और लोकसभा चुनाव में भाजपा को नुकसान होगा. इसलिए कॉलेज प्रबंधन को धमकी दी गई है कि आपके परिसर पर बुलडोजर चला दिया जाएगा.'' अब इस बयान ने बीजेपी पार्टी में हलचल मचा दी है. वहीं सीएम नीतीश अब कब रैली करेंगे, इस सवाल पर श्रवण ने आगे कहा कि, ''जदयू की ओर से वाराणसी में जनसंपर्क किया जा रहा है. लोगों से मिलकर उन्हें केंद्र सरकर की सच्चाई बताई जा रही है. अगले महीने सीएम नीतीश की रैली वाराणसी में हो सकती है. फिलहाल इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है.''

HIGHLIGHTS

  • CM नीतीश के वाराणसी रैली रद्द होने पर सियासत तेज
  • JDU ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
  • कहा- 'रैली करने पर मिली है बुलडोजर चलाने कि धमकी'

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News Narendra Modi BJP Lok Sabha Elections 2024 Yogi Adityanath RJD JDU Patna News Latest News of Bihar Politics varanasi-news Nitis kumar Varanasi Rally Canceled JDU Shrawon Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment