Advertisment

जूनियर डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार, OPD बंद होने से मरीजों की बढ़ी परेशानी

स्टाइपेंड में बढ़ोतरी की मांग को लेकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी में ताला लगाकर कार्य का बहिष्कार कर दिया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
doctor protest

जूनियर डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार( Photo Credit : news state Bihar Jharkhand)

Advertisment

स्टाइपेंड में बढ़ोतरी की मांग को लेकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी में ताला लगाकर कार्य का बहिष्कार कर दिया है. इससे ओपीडी में इलाज कराने आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि हम लोगों को 15 हजार के करीब प्रति माह के हिसाब से दिया जा रहा है, जो प्रतिदिन का 500 रुपये होता है. यह एक राजमिस्त्री की मजदूरी से भी कम है. वहीं आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टर सात्विक ने कहा कि सरकार द्वारा पिछले 4 वर्षों से स्टाइपेंड का पुनरीक्षण नहीं किया गया है.

वर्ष 2017 में सरकार द्वारा यह संकल्प दिया गया था कि प्रत्येक 3 वर्ष में इसका पुनरीक्षण होगा, लेकिन सरकार अपने संकल्पों से लगातार पीछे भाग रही है. हमलोग अपनी मांगों को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा हम लोगों को किसी प्रकार का लाभ आज तक नहीं मिला है. वहीं सात्विक ने कहा कि फिलहाल हमलोगों को 14 हजार 700 सौ रुपये मिल रहे हैं. 

हमलोगों की मांग है कि उसे बढ़ा कर 35 हजार रुपया किया जाए. उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवा फिलहाल बहाल है, उसके अलावा ओपीडी और अन्य विभागों से हम लोगों ने अपने आप को अलग कर लिया है. उन्होंने कहा कि जब तक हम लोगों की मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है. तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा.

Source : News Nation Bureau

Bihar News hindi news Darbhanga news Junior doctors Junior doctors strike
Advertisment
Advertisment