राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ( RJD Chief Lalu Prasad Yadav ),उनकी पत्नी राबड़ी देवी ( Rabri Devi ) और उनका पूरा परिवार 10 सर्कुलर रोड के सरकारी आवास में रहता है। लालू यादव के बडे़ बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ( RJD Leader Tej Pratap Yadav ) पिछले कुछ सालों से वहां से कुछ दूर अलग 2एम स्ट्रेंड रोड सरकारी आवास में रहते हैं। मई महीने से तेज प्रताप यादव भी अपने माता पिता के साथ रहने लगे थे और अपने 2 एम स्ट्रेंड रोड आवास को कार्यालय और बैठकों के लिए इस्तेमाल कर रहे थे।
आज अचानक तेज प्रताप यादव ने सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने प्राथमिकी में तेज प्रताप ने घर में काम करने वाले चंदन पर चोरी का आरोप लगाया है। बताया गया की बीते 27 मई को वह घर के कीमती सामान और कैश लेकर फरार हो गया। अपनी शिकायत में तेज प्रताप ने बताया है कि किदवईपुरी के पीएनटी कॉलोनी निवासी चंदन कुमार ने मेरा आईफोन और तीन बैग की चोरी की है। उन्होंने बताया कि इसके साथ चंदन ने मेरी गाड़ी BR-01 CH-9999 KA को भी बुरी तरह नुकसान किया। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड सरकारी आवास में आकर भी गाली गलौज की। तेज प्रसाद की शिकायत के बाद अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
तेज प्रताप यादव ने अपने आवास की सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ भी काम में लापरवाही बरतने को लेकर पुलिस मुख्यालय से शिकायत की है। तेज प्रताप यादव हमेशा किसी न किसी कारण से चर्चा में रहते हैं,चोरी के इतने दिनों बाद इस घटना पर हो रहा हंगामा भी कई सवाल खड़ा कर रहा है,फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच में जुट गई है।
Source : Rajnish Sinha