Anant Radhika Wedding: मुंबई में हो रही अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी ने बिहार की राजनीति को गरमा दिया है. मुकेश अंबानी ने लालू परिवार के लिए स्पेशल चार्टर्ड विमान पटना भेजा, जिससे पूरा परिवार मुंबई रवाना हुआ. इसको लेकर बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता विजय सिन्हा को तेजस्वी यादव पर हमला करने का मौका दे दिया. वहीं विजय सिन्हा ने एक वीडियो जारी कर तेजस्वी यादव को 'जंगलराज के युवराज' और 'राजद के शहजादे' कहकर तंज कसा. उन्होंने तेजस्वी यादव से सवाल किया कि वह पूरे परिवार के साथ कहां जा रहे हैं और लोगों को इस बारे में जानकारी क्यों नहीं दी जा रही. विजय सिन्हा ने कहा, ''लोग जानना चाहते हैं कि आप मंगल मनाने कहां जा रहे हैं.''
"बता दीजिए न कहां जा रहे हैं सज धज के पूरे परिवार के साथ"
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए अपने परिवार के साथ मुंबई पहुंचे हैं जिसको लेकर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने उनपर जोरदार तंज कसा है। pic.twitter.com/3WtuTLStKP
— Aman Sadhana Saxena (@aman_saxena_27) July 12, 2024
यह भी पढ़ें: हिमाचल में कमजोर पड़ा मानसून, पढ़ें अगले तीन दिनों के लिए IMD का ताजा अपडेट
'अंबानी जी के बारे में आप क्या-क्या बोलते थे'
विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को उनके पुराने बयानों के लिए याद दिलाया, जिसमें उन्होंने उद्योगपतियों, खासकर अंबानी और अडाणी के खिलाफ काफी कुछ कहा था. सिन्हा ने तेजस्वी यादव को उनके सदन में दिए गए भाषण की भी याद दिलाई, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे चार्टर्ड विमान का उपयोग नहीं करते. सिन्हा ने कहा, ''आज उसी चार्टर्ड विमान का प्रयोग पूरा बिहार कर रहा है.''
'आप और आपके राहुल भैया, ममता दीदी सब पहुंच रहे हैं'
विजय सिन्हा ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और ममता बनर्जी जैसे नेता चुनाव से पहले उन उद्योगपतियों के खिलाफ माहौल बनाते थे, जिनके निमंत्रण पर अब वे खुद जा रहे हैं. सिन्हा ने कहा, ''आपको निमंत्रण मिला है जरूर जाइए, लेकिन चुनाव के पहले आपने देश के माननीय प्रधानमंत्री मोदी के लिए बहुत जहर उगला था. वहीं, अब आप और आपके राहुल भैया, ममता दीदी सब लोग पहुंच रहे हैं.''
कथनी और करनी में अंतर पर जोर
विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव और उनके सहयोगियों को झूठ नहीं बोलने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और ऐसे में नेताओं की कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए. सिन्हा ने कहा, ''जनता सब देख रही है, इससे सबक लीजिए.''
राजनीतिक माहौल में बढ़ती गर्मी
आपको बता दें कि मुंबई में हो रही शादी के मौके पर बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है. विजय सिन्हा के बयान ने स्पष्ट कर दिया है कि बीजेपी किसी भी मौके को भुनाने से नहीं चूकेगी. वहीं, तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के लिए यह एक चुनौती है कि वे इस हमले का कैसे जवाब देते हैं.
HIGHLIGHTS
- अनंत-राधिका की शादी में गया लालू परिवार
- विजय सिन्हा ने पूछा- अंबानी को क्या मुंह दिखाएंगे?
- बिहार में तेज हुई सियासत
Source : News State Bihar Jharkhand