Bihar Legislative Assembly: सदन में नहीं पहुंचा विपक्ष, BJP विधायक धरना पर बैठे

मंगलवार को बिहार विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. वहीं, बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही का 9वां दिन है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bihar assembly bjp

सदन में नहीं पहुंचा विपक्ष( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

मंगलवार को बिहार विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. वहीं, बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही का 9वां दिन है. सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन बीजेपी के विधायक के निलंबन के विरोध में भाजपा विधायकों ने विधानसभा के मुख्य द्वार पर हंगामा करते हुए तेजस्वी इस्तीफा दो के नारे लगा रहे हैं. इधर राजद विधायक उनके इस धरना और मांग पर सवाल उठा रहे हैं. बता दें कि बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान को मंगलवार को माइक तोड़ने के आरोप में विधानसभा अध्यक्ष ने दो दिनों के लिए सभा की कार्यवाही से निलंबित कर दिया था. जिसे लेकर विपक्ष धरना पर बैठे हैं.

यह भी पढ़ें-  Land for Job Scam: राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को दी जमानत, 29 मार्च को फिर होगी सुनवाई

सदन में नहीं पहुंचा विपक्ष, विधायक बाहर धरना पर बैठे

बीजेपी के विधायक को सदन से निष्कासित करने को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सदन में पहले भी इससे बड़ी बड़ी बातें हुई हैं, लेकिन इस मुद्दे को लेकर बीजेपी के सदस्य को निष्कासित करना कतई उचित नहीं है. इसे लेकर बीजेपी ने दो दिनों के लिए दोनो सदनों का बहिष्कार किया है. साथ ही तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि ED और CBI केंद्रीय जांच एजेंसी है और ये 2014 से पहले भी कार्य करती थी और कार्रवाई भी होती थी. ईडी और सीबीआई पर सदन में बहस से आम जनता के सवाल सदन में नहीं उठ पा रहे हैं, जिससे बिहार की जनता को बड़ा नुकसान हो रहा है.

सदन की मर्यादा होती है और उस पर आघात नहीं होना चाहिए

वहीं, बीजेपी के विधायकों के धरना पर संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि कल सदन में कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. मजबूरन कुछ अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी पड़ी. आज पूरे विपक्ष के सदस्य बाहर हैं. सत्ता में हमलोग हैं और हमें ये स्थिति अच्छी नहीं लगती. हम मानते हैं कि विपक्ष भी सरकार का हिस्सा है. सदन की मर्यादा होती है और उस पर आघात नहीं होना चाहिए. सदन में खेद प्रकट करने से कोई छोटा नहीं होता है. हमलोगों की इच्छा है कि एक बार आप विधानसभा अध्यक्ष उनको बुला कर बात कर लें. एक रास्ता निकल जाए ताकि सत्ता पक्ष विपक्ष साथ बैठ कर सत्र का हिस्सा हो सके. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मैं विपक्ष से आग्रह करता हूं कि प्रतिपक्ष के लोग सदन में आएं और अगर माननीय सदस्य खेद व्यक्त कर दें तो अच्छा है.

माइक तोड़ने को लेकर बवाल, विधायक ने दी सफाई

माइक तोड़ने को लेकर बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान ने सफाई देते हुए कहा कि माइक का पेंच ढीला था, उन्होंने माइक नहीं तोड़ा है. इसके साथ ही विधायक ने राजद पर आरोप लगाया कि वह सदन में भाजपा विधायकों को गालियां देते हैं और वह सदन में गालियां सुनने के लिए नहीं आए हैं. इसी के साथ विधानसभा अध्यक्ष पर भी सवाल उठाया कि वह पक्ष और विपक्ष को समान नजरों से नहीं देखते हैं और जब तक ऐसा नहीं होगा, बीजेपी विधायक सदन के अंदर नहीं जाएंगे.

HIGHLIGHTS

  • सदन में नहीं पहुंचा विपक्ष
  • बीजेपी विधायक बाहर धरना पर बैठे
  • माइक तोड़ने को लेकर बवाल

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar BJP Tejashwi yadav Bihar Vidhan Sabha Bihar Legislative Assembly Lakhendra Paswan
Advertisment
Advertisment
Advertisment