लोकसभा चुनाव से पहले बिरा विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार यानी आज से शुरू हो गया. शीतकालीन सत्र पांच दिनों तक चलेगा. शीतकालीन सत्र के शुरू होती ही विपक्षी पार्टियों ने हंगाम शुरू कर दिया. लेकिन सत्र के शुरुआत में एक विधायक पर सबकी नजर बरबस चली जा रही थी. इसके पीछे वजह उनका अजीबो-गरीब कपड़े पहनकर आना था.
दरअसल, कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना एक खास कुर्ता पहनकर शीतकालीन सत्र में शामिल होने पहुंचे थे. उस कुर्ते पर एनडीए के घोटालों का जिक्र था. स्लोगन और तस्वीर के जरिए विधायक अमित कुमार बीजेपी-जेडीयू सरकार पर निशाना साध रहे थे. बिहार में हुए शौचालय घोटाले से लेकर अन्य असफलताओं को स्केचिंग के जरिए दर्शाया गया था.
और पढ़ें : झुंझुनू में मायावती बोलीं- देश में कायम करना चाहते हैं भाईचारा तो BSP को करे वोट
बता दें कि सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानपरिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी, कैबिनेट के मंत्री, विधायक काफी संख्या में विधानमंडल पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया. लेकिन सत्र शुरू होते ही विपक्षी दल हंगामे पर उतर आए जिसकी वजह से कई बार सभा को स्थगित करना पड़ा.
Source : News Nation Bureau