Advertisment

Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में 9 बजे तक 8.86 % वोटिंग, नामी चेहरों पर लगा है दांव

पांचवें फेज में सुबह 9 बजे तक देशभर में 10.28 फीसदी मतदान हुआ है. बिहार की बात करें तो बिहार में 9 बजे तक 8.86 % वोटिंग हुई है. बिहार में कुल 5 सीटों पर मतदान जारी है, जिसमें हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सारण और सीतामढ़ी सीट शामिल है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
voting pic

बिहार में 9 बजे तक 8.86 % वोटिंग( Photo Credit : फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव को लेकर पांचवें फेज का मतदान जारी है. 20 मई को 8 राज्यों के 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस फेज में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बीजेपी नेता स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही बिहार के हाजीपुर सीट से प्रत्याशी चिराग पासवान की किस्मत दांव पर लगी हुई है. कुल 49 सीटों पर हो रहे चुनाव नें 695 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. इन 8 राज्यों में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर शामिल है. वहीं, पांचवें फेज में सुबह 9 बजे तक देशभर में 10.28 फीसदी मतदान हुआ है. बिहार की बात करें तो बिहार में 9 बजे तक 8.86 % वोटिंग हुई है. बिहार में कुल 5 सीटों पर मतदान जारी है, जिसमें हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सारण और सीतामढ़ी सीट शामिल है. अब तक सबसे ज्यादा वोट फीसदी सीतामढ़ी का दर्ज किया गया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- हाजीपुर को लेकर चिराग ने कह दी बड़ी बात, बोले- जब राजनीति का 'र' भी....

हाजीपुर में 9 बजे तक 7.43 % वोटिंग

मधुबनी में 9 बजे तक 9.11 % वोटिंग

मुजफ्फरपुर में 9 बजे तक 9.33 % वोटिंग

सारण में 9 बजे तक 9.00 % वोटिंग

सीतामढ़ी में 9 बजे तक 9.49% वोटिंग

हाई प्रोफाइल सीट हाजीपुर

हाजीपुर लोकसभा सीट पर लोजपा (रामविलास ) के अध्यक्ष चिराग पासवान का मुकाबला आरजेडी नेता शिवचंद्र राम से है.  

मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट

मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी राजभूषण चौधरी का मुकाबला महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद से होगा. 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अजय निषाद की टिकट मुजफ्फरपुर से काट दी थी, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा है. 2014 और 2019 में अजय निषाद ने बीजेपी से चुनाव जीत चुके हैं.

सारण लोकसभा सीट 

सारण लोकसभा सीट पर बीजेपी के दिग्गज नेता राजीव प्रताप रूडी का मुकाबला आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य से होने वाला है. राजीव पिछले दो लोकसभा चुनाव से यहां से जीतते आ रहे हैं. 

मधुबनी लोकसभा सीट

Advertisment

मधुबनी में बीजेपी के अशोक यादव का मुकाबला आरजेडी के अली अशरफ फातमी से हो रहा है. 2019 लोकसभा चुनाव में अशोक यादव ने जीत अपने नाम किया था.

सीतामढ़ी लोकसभा सीट 

सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर जेडीयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर का मुकाबला आरजेडी के अर्जुन राय से हो रहा है. पिछले दो लोकसभा चुनाव में एनडीए यहां से जीतती आ रही है. 

HIGHLIGHTS

  • बिहार में 9 बजे तक 8.86 % वोटिंग
  • देशभर में 10.28 फीसदी मतदान
  • सीतामढ़ी का सबसे ज्यादा वोट फीसदी 

Source : News State Bihar Jharkhand

Lok Sabha Elections Phase 5 Live bihar lok sabha election Phase 5 Live Updates rajiv pratap rudy Lok Sabha Elections Ajay Nishad Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Rohini Acharya Bihar News Chirag Paswan
Advertisment
Advertisment