Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है, जिसमें बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से शेष 8 सीटों पर मतदान होगा. वहीं अब तक 6 चरणों में 32 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं. इस अंतिम चरण में सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही हैं और साथ ही एक-दूसरे पर जमकर हमला भी बोल रही हैं. इस बीच, लोजपा-आर अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुरुवार को ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं पर तीखा हमला किया है. 'इंडिया' गठबंधन की एक जून की होने वाली बैठक पर चिराग पासवान ने कहा, ''डिसाइड करेंगे किस किस के यहां मटन पार्टी होगी. 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं को चिंता इसी बात कि है कैसे बनाते हैं? इसकी रेसिपी शेयर कर दीजिए. मछली हेलीकॉप्टर में कैसे दिखाई जाती है. इन लोगों के पास काम क्या है? इनके पास यही तो काम रह गया है. ऐसे में एक तारीख को बैठकर सब लोग डिसाइड करेंगे की चार तारीख के बाद किस-किस के यहां कौन-कौन भोज पर जाएगा. क्योंकि सरकार बनाने की चिंता से यह लोग मुक्त हो जाएंगे.''
आपको बता दें कि इतना ही नहीं आगे चिराग पासवान ने ये भी कहा, ''इंडिया गठबंधन के नेताओं को ना इनको सरकार बनानी है ना देश चलाना है. प्रधानमंत्री जी तीसरी बात शपथ की तैयारी कर रहे होंगे. ऐसे में इन लोगों के पास फुर्सत के पल हैं. फुर्सत के पल को कैसे बिताएं? इसको लेकर जरूर एक तारीख को बैठक करेंगे.''
यह भी पढ़ें: अंतिम चरण के लिए दिग्गजों ने झोंकी पूरी ताकत, आज थम जाएगा चुनाव प्रचार; जानें पूरी डिटेल्स
चिराग पासवान ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
वहीं आगे 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विवेकानंद स्मारक जाएंगे, इसको लेकर विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा है.' इस सवाल पर आगे चिराग पासवान ने कहा, ''इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है. देश के प्रधानमंत्री उनकी जानकारी का अधिकार बनता है. ऐसे में वह कहां जा रहे हैं? कहां नहीं जा रहे हैं? यह मीडिया पर चल रहा है. उसका प्रधानमंत्री से कोई लेना नहीं है. यह इन लोगों का इनसिक्योरिटी है.''
राहुल गांधी पर भी किया तीखा हमला
इसके अलावा आपको बता दें कि एलजेपी-आर के प्रमुख चिराग पासवान ने आगे कहा, ''सनातन को खत्म करने वाले ये लोग है. क्या बोलते हैं राहुल गांधी कि शक्ति का विनाश होना चाहिए. वहीं, जब मेरे प्रधानमंत्री शक्ति की आराधना करते हैं तब यह बात ये लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं.'' वहीं, राहुल गांधी के अग्निवीर योजना को खत्म करने के वादे पर उन्होंने कहा कि अगर ये लोग गलती से भी आ जाएं तो सारी योजनाएं बंद करवा देंगे.
HIGHLIGHTS
- I.N.D.I.A की बैठक पर चिराग पासवान का तीखा हमला
- कहा- 'डिसाइड करेंगे किस किस के यहां मटन पार्टी होगी'
- राहुल गांधी को लेकर भी दिया बड़ा बयान
Source : News State Bihar Jharkhand