Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा को लेकर जहां बिहार में सियासी पारा गर्म है, वहीं बुधवार (15 मई) को मोतिहारी में आयोजित सभा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजद पर जमकर हमला बोला. जेपी नड्डा ने कहा कि, ''आरजेडी का मतलब रिश्वतखोरी, जंगलराज और दलदल है.'' साथ ही आरजेडी को लेकर जेपी नड्डा ने आगे कहा कि, ''ये दल नहीं है, दलदल है. लोग भूल जाते हैं कि 2003 में तेलपिलावन लठियाभाजन रैली हुई थी कि नहीं?''
आपको बता दें कि आगे जेपी नड्डा ने कहा कि, ''मैं बिहार का ही रहने वाला था. ऐसे लोग आज कल बोलते हैं हम नौकरी देंगे… नौकरी देंगे. तुम नौकरी दोगे यह इसलिए बोलते हो कि पीएम मोदी ने रिपोर्ट कार्ड की राजनीति कर दी है. अब तुम्हारी लठिया गई घर में और नौकरी की बात करनी पड़ रही है. तुम क्या नौकरी दोगे, रोजगार देंगे मोदी जी और देश को विकास की ओर ले जाएंगे.''
यह भी पढ़ें: सुशील मोदी के निधन पर फफक-फफक कर रो पड़े अश्विनी चौबे, जानें क्या कहा?
'लालू यादव ने चारा खाया... अलकतरा खाया' - जेपी नड्डा
आपको बता दें कि जेपी नड्डा ने आरजेडी सुप्रीमो पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि, ''लालू यादव ने चारा खाया, अलकतरा खाया, नौकरी के बदले जमीन ली.'' वहीं आगे जेपी नड्डा ने लोगों से पूछा कि, ''ऐसी नौकरी लेनी है क्या?'' कहा कि, ''आरजेडी ऐसे ही नौकरी देगी. नौकरी के बदले गरीबों की जमीन लेगी.''
RJD के साथ-साथ कांग्रेस को भी लिया आड़े हाथ
इसके साथ ही आपको बता दें कि सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने राजद के साथ-साथ कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. जेपी नड्डा ने कहा कि, ''कांग्रेस कोई पार्टी नहीं है. भ्रष्टाचार पार्टी है. सब भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. कोयला घोटाला, चीनी घोटाला, चावल घोटाला, समुद्र का पनडुब्बी घोटाला, अंतरिक्ष में 2जी घोटाला, हेलीकॉप्टर का घोटाला, कोई जगह नहीं छोड़ी.''
छठे चरण में 25 मई को मोतिहारी में होंगे चुनाव
इसके अलावा आपको बता दें कि मोतिहारी में छठे चरण के तहत 25 मई को चुनाव होना है. जेपी नड्डा चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधा.
गोपालगंज में बनाए गए 49 चेकपोस्ट
वहीं आपको बता दें कि डीएम ने इसको लेकर बताया कि, ''लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में 49 चेकपोस्ट बनाए गए हैं. इसमें 7 मल्टीफंक्शनल चेक पोस्ट होंगे, जहां पर पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा उत्पाद विभाग और कमर्शियल टैक्स विभाग की टीम भी कार्यरत रहेगी.'' साथ ही आगे डीएम ने बताया कि, ''गोपालगंज में कुल 20 लाख 10 हजार 682 मतदाता मतदान करेंगे.''
HIGHLIGHTS
- मोतिहारी में गरजे जेपी नड्डा
- कहा- 'RJD दल नहीं, दलदल है...'
- RJD के साथ-साथ कांग्रेस को भी लिया आड़े हाथ
Source : News State Bihar Jharkhand