नीतीश कुमार पर तेजस्वी का बड़ा बयान, बोले- उनके निर्देश पर ही BJP...'

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासत गर्म है, सभी पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं, इसी बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिससे बिहार में सियासी हलचल और तेज हो गयी है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
tejashwi   nitish

नीतीश कुमार( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासत गर्म है, सभी पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं, इसी बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिससे बिहार में सियासी हलचल और तेज हो गयी है. बता दें कि तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, ''वह आज भी उनके साथ हैं और उनका आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है.'' साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ''नीतीश कुमार जी ने उन्हें कहा था कि बीजेपी 2014 में आई और 2024 में जाएगी. नीतीश जी भी यही चाहते हैं और हम उन्हीं के अनुसार काम कर रहे हैं.''

यह भी पढ़ें- बिहार में शाम 6 बजे तक 56.85 प्रतिशत वोटिंग दर, 5 सीटों पर कड़ी टक्कर

तेजस्वी यादव के बयान ने मचाई खलबली

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ''आज भी उनके साथ हैं. नीतीश जी का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है. उनके आशीर्वाद से ही हम बीजेपी को 2024 में सत्ता से उखाड़ फेकेंगे. हम उनके निर्देश पर ही काम कर रहे हैं.'' अब तेजस्वी यादव के इस बयान से बिहार में सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. 

वहीं आपको बता दें कि आज एक बार फिर तेजस्वी यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''वो लोग पिछले 10 सालों से सत्ता में हैं.'' आगे तेजस्वी यादव ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, ''वो लोग भी इतने वर्ष सरकार में थे. लेकिन, दोनों सरकार ने EBC, OBC और  पिछड़ी जातियों का आरक्षण 75 प्रतिशत क्यों नहीं किया?'' तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''वो लोग चाहते ही नहीं थे कि आरक्षण बढ़े.''

पीएम मोदी के रोड शो को लेकर तेजस्वी का बड़ा बयान

इसके अलावा आपको बता दें कि वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''PM रोड शो करके रोड पर लोड बढ़ा रहे है. महंगाई बढ़ रही है. बेरोजगारी का हाल बुरा है, जितना शो करना है कर लें. कोई फायदा नहीं होगा.'' वहीं तेजस्वी यादव ने कल मोकामा में हुई घटना को लेकर शासन प्रशासन को घेरा और कहा कि, ''इसी काम के लिए प्रशासन ने उन्हें पे रॉल दिलवाया था लेकिन, इससे इन लोगों को कोई फायदा नहीं होगा. हम लोग सभी जगह जीत रहे हैं.''

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, ''उनसे हम लोगों का पारिवारिक संबंध था. वो मेरे पिता लालू यादव जी के संघर्ष के साथी थे. भले हम लोग राजनीतिक कारणों से एक-दूसरे के विरोधी थे मगर उनका स्नेह हमेशा मिलता रहा था.''

HIGHLIGHTS

  • नीतीश कुमार पर तेजस्वी का बड़ा बयान
  • बोले- 'उनके निर्देश पर ही BJP से लड़ रहा हूं'
  • तेजस्वी यादव के बयान ने मचाई खलबली

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar CM Nitish Kumar Bihar Lok Sabha Election Bihar Lok Sabha Election 2024 Bihar Lok Sabha Election 2024 Date Patna News Tejashwi yadav Patna Breaking News Bihar Lok Sabha Election 2024 Live Tejashwi yadav big statement Latest News of Bihar Polit
Advertisment
Advertisment
Advertisment