Advertisment

चुनाव के बीच CM नीतीश को बड़ा झटका, JDU के इस नेता ने दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा गर्म है, इस बीच पांच चरण का मतदान हो चुका है, वहीं अब जेडीयू नेता जवाहर लाल भारद्वाज ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद बिहार में सियासत और गरमा गई है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
cm nitish 223

CM नीतीश कुमार( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा गर्म है, इस बीच पांच चरण का मतदान हो चुका है, वहीं अब जेडीयू नेता जवाहर लाल भारद्वाज ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद बिहार में सियासत और गरमा गई है. बता दें कि, ''त्याग पत्र में उन्होंने जदयू के कुछ शीष नेताओं पर ढुल-मुल रवैया अपनाने और जिला स्तर तक पार्टी में घोर जातिवाद रहने का आरोप लगाया.'' साथ ही उन्होंने कहा कि, ''इसकी वजह से पार्टी के सवर्ण साथियों को उपेक्षित किया जा रहा है. यह भी आरोप लगाया है कि कार्यकर्ता जब भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो अधिकारी उनको अपमानित करते हैं.''

यह भी पढ़ें: Saran Violence Update: छपरा में बवाल के बीच इंटरनेट बैन, कई लोगों को हिरासत में लिया

'बेलगाम अफसरशाही से आम जनता त्रस्त है' - जवाहर लाल 

इसके अलावा आगे जवाहर लाल भारद्वाज ने कहा कि, ''बेलगाम अफसरशाही से आम जनता त्रस्त है, लेकिन पार्टी का सहयोग नहीं मिलने के डर से कोई भी स्वाभिमानी कार्यकर्ता आवाज उठाने से डरने लगा है.''

'नीतीश कुमार ने पार्टी का एनडीए से...' - जवाहर लाल भारद्वाज

आपको बता दें कि आगे जवाहर लाल भारद्वाज ने कहा कि, ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी का एनडीए से गठबंधन किया तो जदयू के अधिकांश कार्यकर्ताओं ने जातिवाद कर वर्तमान लोकसभा चुनाव में गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया. कुछ नेताओं ने तो विपक्षी दल को सहयोग तक पहुंचाया. साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ''जदयू कभी सर्वसमाज की पार्टी हुआ करता थी, लेकिन अब यह जाति विशेष का पार्टी बनती जा रही है.'' वहीं आगे उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध भी किया है.

छपरा गोलीकांड पर सियासत तेज

बिहार के छपरा में मंगलवार (21 मई) की सुबह दो पार्टियां आपस में भिड़ गईं, दोनों पार्टियां बीजेपी और राजद की समर्थक बताई जा रही हैं. इस घटना में गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है. बता दें कि ये पूरी घटना भिखारी ठाकुर चौक की है. इस घटना के बाद छपरा में तनाव बढ़ गया है और डीएम अमन समीर और गौरव मंगला स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गये हैं. वहीं एक घायल का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है.

HIGHLIGHTS

  • CM नीतीश को चुनाव के बीच मिला बड़ा झटका
  • बेगूसराय से JDU के इस कद्दावर नेता ने दिया इस्तीफा
  • जवाहर लाल भारद्वाज ने जदयू नेताओं पर लगाए हैं गंभीर आरोप 

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics Party bihar politics nitish kumar Bihar Hindi News Bihar Politics RJD Bihar Bihar Breaking News cm-तीरथ-सिंह-रावत
Advertisment
Advertisment