Advertisment

अंतिम चरण के लिए दिग्गजों ने झोंकी पूरी ताकत, आज थम जाएगा चुनाव प्रचार; जानें पूरी डिटेल्स

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है, जिसमें बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से शेष 8 सीटों पर मतदान होगा. वहीं अब तक 6 चरणों में 32 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
7 phase voting

आज थम जाएगा चुनाव प्रचार( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है, जिसमें बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से शेष 8 सीटों पर मतदान होगा. वहीं अब तक 6 चरणों में 32 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं. इस अंतिम चरण में जिन सीटों पर मतदान होगा, उनमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, सासाराम और काराकाट शामिल हैं. बता दें कि अंतिम चरण का ये चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसमें कई प्रमुख नेताओं की साख दांव पर लगी है. पाटलिपुत्र सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की उम्मीदवार मीसा भारती, जो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी हैं, तीसरी बार किस्मत आजमा रही हैं और उनके सामने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रामकृपाल यादव टक्कर दे रहे हैं. पटना साहिब सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: राहुल-तेजस्वी की मटन पार्टी पर नीरज कुमार ने कसा तंज, कह दी बड़ी बात

आपको बता दें कि इन सभी सीटों में सबसे दिलचस्प मुकाबला काराकाट लोकसभा सीट पर है, जहां भोजपुरी फिल्म उद्योग के चर्चित पावरस्टार पवन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. उनके मुकाबले में राष्ट्रीय लोक मंच के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और सीपीआईएमएल के राजाराम सिंह हैं, जिससे यह त्रिकोणीय मुकाबला और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है.

इसके अलावा आरा में पूर्व आईएएस अधिकारी और दो बार सांसद रह चुके आरके सिंह की प्रतिष्ठा भी इस चुनाव में दांव पर लगी है. सातवें चरण के इस महत्त्वपूर्ण चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन और एनडीए गठबंधन दोनों के कई दिग्गज नेताओं की साख भी दांव पर लगी हुई है. बता दें कि इस चुनाव के लिए आज, 30 मई, शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं.

बिहार के आठ सीटों पर हैं 134 प्रत्याशी 

सातवें चरण में सभी आठ लोकसभा सीटों पर कुल 134 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 12 महिला और 122 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं. जिसमें 43 उम्मीदवार निर्दलीय हैं, जबकि 23 प्रमुख पार्टियों से हैं. सबसे अधिक उम्मीदवार नालंदा से हैं, जहां 29 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जो बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों में सबसे अधिक है. इसमें सबसे कम सासाराम में केवल 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

वहीं मायावती की बहुजन समाज पार्टी सभी आठ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. एनडीए गठबंधन से बीजेपी के 5, जेडीयू के 2 और राष्ट्रीय लोक मंच के एक प्रत्याशी (खुद उपेंद्र कुशवाहा) मैदान में हैं. 'इंडिया' गठबंधन में तीन सीटों पर आरजेडी 3 पर सीपीआईएमएल और 2 पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा, 67 उम्मीदवार छोटे दलों और संगठनों से ताल्लुक रखते हैं. सातवें चरण में सात सीटें सामान्य श्रेणी की हैं, जबकि सासाराम आरक्षित सीट है. इस चरण में मुख्य मुकाबला एनडीए और 'इंडिया' गठबंधन के बीच है, सिवाय काराकाट के, जहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. बता दें कि आरा में पूर्व आईएएस अधिकारी और दो बार सांसद रह चुके आरके सिंह की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. 

बहरहाल, ये तो 1 जून के मतदान के नतीजों के बाद ही साफ होगा कि बिहार में किसकी जीत का ताज सजेगा और कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी. चुनाव परिणाम न केवल बिहार बल्कि राष्ट्रीय राजनीति की दिशा भी तय करेंगे, इसलिए सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • अंतिम चरण के लिए दिग्गजों ने लगाया पूरा जोर
  • सातवें चरण में बिहार की 8 सीटों पर है मतदान
  • आज शाम 5 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार
Advertisment

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Ele bihar News bihar Lates Election campaign Bihar Lok Sabha Elections 2024 Date Bihar Lok sabha elections 2024 Bihar 7th Phase Election 2024 Bihar Bihar Lok Sabha Elections 2024 Bihar Seventh Phase Election Bihar election 2024 Bihar News Patna News
Advertisment
Advertisment