सारण में गिरिराज सिंह का बड़ा ऐलान, कहा- '...देशद्रोहियों का वोट'

राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चला रहे बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कार्यकर्ताओं से साफ कहा है कि, ''वह देशद्रोहियों से बीजेपी के लिए वोट नहीं मांगें, बल्कि उस वोट को वह लालू परिवार के लिए छोड़ दें.''

author-image
Ritu Sharma
New Update
Giriraj Singh News

गिरिराज सिंह( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में बढ़ती सियासत के बीच सारण में पार्टी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चला रहे बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कार्यकर्ताओं से साफ कहा है कि, ''वह देशद्रोहियों से बीजेपी के लिए वोट नहीं मांगें, बल्कि उस वोट को वह लालू परिवार के लिए छोड़ दें.'' वहीं आगे गिरिराज सिंह ने कहा कि, ''राजीव प्रताप रूडी को देशद्रोहियों के वोट की जरुरत नहीं है. बिहार की 40 सीटों पर नरेंद्र मोदी एक तरफा चुनाव लड़ रहे हैं तो दूसरे तरफ लालू यादव का रोता हुआ मुरझाया चेहरा है.''

यह भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल मामले पर तेजस्वी को नहीं है कोई जानकारी, दिया ये बयान

PM मोदी सभी को देते हैं उचित सम्मान

आपको बता दें कि गिरिराज सिंह ने भेल्दी और मढ़ौरा के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर पार्टी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के लिए वोट मांगे और उन्हें भारी बहुमत से जिताने की अपील की. इस दौरान गिरिराज सिंह ने मढ़ौरा के मिर्जापुर, इसरौली, बहुआरापट्टी आदि गांवों में लोगों से बात की है. बता दें कि केंद्रीय योजनाओं को लेकर जनता से फीडबैक लिया गया और योजनाओं की जानकारी दी गई. उन्होंने लोगों से कहा है कि, ''राष्ट्र और धर्म को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिताने की जरुरत है.'' साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ''नरेंद्र मोदी सभी समाज के लोगों को उनका उचित हक और सम्मान देते हैं, जबकि लालू यादव केवल अपने परिवार को बढ़ाने में लगे रहते हैं.''

'मदरसा बन रहा आतंक का केंद्र' - गिरिराज सिंह

इसके अलावा आपको बता दें कि इस दौरान सारण के धरहरा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि, ''वह सारण में राजीव प्रताप रूडी के लिए देशद्रोहियों से वोट नहीं मांगे, बल्कि देशद्रोहियों का वोट लालू परिवार के लिए छोड़ दें.'' वहीं आगे गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान परस्त और देश को टुकड़े-टुकड़े करने का मंसूबा पालने वाले लोगों से सावधान रहने की बात करते हुए कहा कि, ''जो लोग सनातनी हिंदुओं का हक छीन कर मुसलमानों को देने की बात करते हैं, उसे सनातनी हिंदू कभी वोट नहीं देगा. उन्होंने सारण के गरखा में हुए बम ब्लास्ट पर कहा कि मदरसा अलगाववादी और आतंकवादियों का केंद्र बन गया है.''

HIGHLIGHTS

  • गिरिराज सिंह का सारण में बड़ा एलान
  • कहा- 'नहीं चाहिए देशद्रोहियों का वोट'
  • मोदी सभी को देते हैं उचित सम्मान

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar News Bihar Bihar Lok Sabha Elections 2024 bihar News bihar Lates Patna News Bihar Lok sabha elections 2024 Bihar Lok Sabha Elections 2024 Date Patna Breaking News Bihar News Patna News Giriraj Singh Saran News Union minister Giriraj Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment