Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज है. इस बीच अब रायबरेली लोकसभा सीट से तस्वीर साफ हो गई है कि कांग्रेस ने ऐलान कर दिया है कि राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ेंगे. वहीं पहले यह सीट सोनिया गांधी के पास थी, अब जब यह तय हो गया है कि राहुल गांधी इस सीट से चुनाव लड़ेंगे तो बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बेगुसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने शुक्रवार (03 मई) को दो टूक निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें: राजनाथ ने RJD की 'लालटेन' को दिखाया 'ताप', बोले- 'हमारे पायलट हवा में उड़ा देंगे'
'गांधी परिवार जहां से हारता है, वहां दोबारा नहीं जाता' - गिरिराज सिंह
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, ''गांधी परिवार जहां से हारता है, वहां फिर दोबारा नहीं जाता है. जिस तरह राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार गए तो उन्होंने वो सीट छोड़ दी. इस बार रायबरेली भी हारेंगे तो वो भी छोड़ देंगे.''
वहीं आपको बता दें कि गिरिराज सिंह यहीं नहीं रुके, गिरिराज सिंह ने मुगल सल्तनत को याद करते हुए आगे कहा कि, ''जिस तरह बहादुर शाह जफर मुगल सल्तनत के अंतिम बादशाह थे, गांधी परिवार के लिए रायबरेली उसी प्रकार से है.'' साथ ही बता दें कि गिरिराज सिंह बेगूसराय में मीडिया वालों से बात कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने सवालों के जवाब में ये सारी बातें कहीं.
#WATCH बेगूसराय, बिहार: रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "गांधी परिवार जहां से हारता है वहां फिर दोबारा नहीं जाता। जैसे राहुल गांधी अमेठी से हार गए तो उन्होंने वो सीट छोड़ दी, इस बार रायबरेली भी हारेंगे तो वो… pic.twitter.com/Ur953nT8yE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2024
रायबरेली से BJP ने दिनेश प्रताप सिंह को बनाया उम्मीदवार
इसके साथ ही आपको बता दें कि रायबरेली में राहुल गांधी का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह से होगा. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ''शुक्रवार सुबह 10:30 बजे विशेष विमान से राहुल गांधी फुरसतगंज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोपहर करीब 12:15 बजे वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. रायबरेली के साथ अमेठी भी हॉट सीट है. इस सीट से कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को पार्टी ने मैदान में उतारा है. इन सीटों पर 20 मई को चुनाव होना है.''
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी के रायबरेली से लड़ने पर गिरिराज सिंह ने दिया बड़ा बयान
- बहादुर शाह जफर के नाम पर कही ये बड़ी बात
- रायबरेली से BJP ने दिनेश प्रताप सिंह को बनाया उम्मीदवार
Source : News State Bihar Jharkhand